यूनियन बजट ऐप क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें | What is Union Budget App in Hindi | Union Budget App Kya Hai

यूनियन बजट मोबाइल ऐप क्या हैं | यूनियन बजट मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें | What is Union Budget Mobile App in Hindi | Union Budget Mobile App Kya Hai | Union Budget App Download | What is Budget App India

आज आप इस लेख के द्वारा Union Budget App UPSC, Union Budget Mobile App Download, Union Budget Mobile App Features, Union Budget Mobile App Launched By एवं Union Budget Mobile App developed by के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे.

 

यूनियन बजट मोबाइल एप्लीकेशन हिंदी में - Union Budget Mobile App in Hindi

कोरोना महामारी के कारण वित्त मंत्रालय ने वर्ष 2021 से सेंट्रल बजट जारी करने की व्यवस्था में परिवर्तन किया था. वित्त वर्ष 2021-22 में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने पेपरलेस डिजिटल बजट पेश किया था. इसके लिए वित्त मंत्रालय द्वारा यूनियन बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया था.

वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 में भी केन्द्रीय बजट पेपरलेस डिजिटल फ़ॉर्मेट में जारी किया जायेगा. पेपरलेस डिजिटल फ़ॉर्मेट का अर्थ यह हैं की वित्त वर्ष 2024-25 का केंद्रीय बजट दस्तावेज कागज़ पर प्रिंट नहीं होगा.

यह केन्द्रीय बजट वित्त वर्ष 2024-25 सरकारी ऐप यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर डिजिटल फ़ॉर्मेट में जारी किया जायेगा.

यूनियन बजट मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से कोई भी व्यक्ति सेंट्रल बजट वित्त वर्ष 2024-25 से सम्बंधित दस्तावेज को देख एवं डाउनलोड कर सकता हैं.

क्या हैं यूनियन बजट ऐप और यूनियन बजट मोबाइल ऐप से केन्द्रीय बजट 2024 पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें, के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.

 

यूनियन बजट ऐप क्या हैं - What is Union Budget App in Hindi

केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा वित्त वर्ष 2021 से सेंट्रल बजट जारी करने की एक नई व्यवस्था प्रारम्भ की गयी हैं. जिसके तहत बजट डॉक्यूमेंट को पेपर पर प्रिंट नहीं करके डिजिटल फ़ॉर्मेट में पेश किया गया था.

इस वर्ष भी केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण दिनांक 01 फरवरी 2024 को Central Budget 2024-25 पेश करेंगी.

केन्द्रीय बजट 2024 भी पूर्ण रूप से पेपरलेस होगा, जिसे दिनांक 01 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा संसद भवन में पेश किये जाने के उपरान्त यूनियन बजट ऐप पर जारी कर दिया जायेगा.

केन्द्रीय बजट 2024-25 को कोई भी व्यक्ति यूनियन बजट मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से यूनियन बजट 2024-25 से सम्बंधित दस्तावेजों को देख सकता हैं और पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकता हैं.

Economic Survey Report भी पेपरलेस होगा, इसके दस्तावेज भी कागज़ पर प्रिंट नहीं होंगे.

यूनियन बजट ऐप पर ही आर्थिक समीक्षा / आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 भी डिजिटल फ़ॉर्मेट में जारी किया जायेगा.

बजट सत्र में केन्द्रीय आम बजट 2024-25 दस्तावेज एवं Economic Survey Report (आर्थिक समीक्षा / आर्थिक सर्वेक्षण) इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल फ़ॉर्मेट में सभी सांसदों (Members Of Parliaments - MP) एवं संसद के अधिकारियों को उपलब्ध करवाया जायेगा.

यूनियन बजट ऐप हिंदी और अंग्रेजी (द्विभाषा) में उपलब्ध रहेगा. यूनियन बजट मोबाइल ऐप में यूनियन बजट 2024-25 से सम्बंधित 14 प्रकार के डाक्यूमेंट्स अपलोड किये जायेंगे.

 

यूनियन बजट ऐप क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें | What is Union Budget App in Hindi | Union Budget App Kya Hai

यूनियन बजट ऐप कब लॉन्च हुआ हैं - When is the Union Budget App launched in Hindi

भारत में केन्द्रीय आम बजट को डिजिटल रूप में जारी करने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री ने दिनांक 23 जनवरी 2021 दिन को यूनियन बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया है.

 

यूनियन बजट ऐप किसने लॉन्च किया हैं - Who has launched Union Budget App in Hindi

यूनियन बजट मोबाइल ऐप को Central Finance Minister श्रीमती निर्मला सीतारमण ने लॉन्च किया हैं. Union Budget Mobile App Launch Date 23 जनवरी 2021 है.

 

यूनियन बजट ऐप लॉन्च क्यों किया गया हैं - Why is the Union Budget App launched in Hindi

Covid - 19 के कारण चिकित्सा सम्बन्धी कार्यों में अतिरिक्त खर्च बढ़ गया हैं. जिससे भारत सरकार के राजकोष पर अतिरिक्त भार पड़ रहा था.

इस अतिरिक्त राजकोषीय खर्च को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया हैं कि केन्द्रीय बजट 2024-25 पेपरलेस जारी किया जायेगा.

Central Budget 2024-25 Paperless जारी करने से कागज़ की बचत होगी एवं केंद्र सरकार के खर्चों में कटौती भी होगी, साथ ही इससे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा.

 

यूनियन बजट ऐप किसने बनाया हैं - Union Budget App developed by

यूनियन बजट मोबाइल ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatics Centre - NIC) ने केन्द्रीय वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के Department of Economic Affairs - DEA (आर्थिक कार्य विभाग) के मार्गदर्शन में विकसित किया हैं.

 

Union Budget App Owner कौन हैं - Who are the Union Budget App Owner in Hindi

यूनियन बजट ऐप का मालिक केन्द्रीय वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance), भारत सरकार, नई दिल्ली हैं एवं Union Budget Mobile App Developed by NIC हैं. उपरोक्त जानकारी से आप यूनियन बजट मोबाइल ऐप किसने बनाया हैं के बारें में विस्तार से जान चुके होंगे.

 

यूनियन बजट ऐप डाउनलोड कैसे करें - How to download Union Budget Mobile App in Hindi

यूनियन बजट ऐप एंड्राइड एवं यूनियन बजट ऐप आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम का होने कारण सिर्फ गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.

आप यूनियन बजट मोबाइल ऐप एंड्राइड को गूगल प्ले स्टोर तथा यूनियन बजट मोबाइल ऐप आईओएस को एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त यूनियन बजट ऑफिसियल वेबसाइट www.indiabudget.gov.in द्वारा भी यूनियन बजट ऐप एंड्राइड और आईओएस फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.

यूनियन बजट ऐप एंड्राइड - डाउनलोड

यूनियन बजट ऐप आईओएस - डाउनलोड

 

यूनियन बजट ऐप विशेषताएं क्या हैं - What are Union Budget App Features in Hindi

यूनियन बजट मोबाइल ऐप में External Link, Zoom In, Zoom Out, Downloading, Search एवं Print Features दिए गए हैं.

यूनियन बजट मोबाइल ऐप के द्वारा आप निम्नलिखित भारतीय संविधान द्वारा निर्धारित केन्द्रीय बजट दस्तावेजों को देख सकते हैं और फ्री पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते हैं.

1 - Finance Minister’s Budget Speech (वित्त मंत्री का बजट भाषण)

2 - Annual Financial Statement - AFS (वार्षिक वित्तीय विवरण)

3 - Demands for Grants – DG (अनुदान मांग)

4 - Finance Bill (वित्त विधेयक)

5 - Statements Mandated under FRBM Act: (एफआरबीएम एक्ट के अंतर्गत् आवश्यक दस्तावेज)

A - Macro-Economic Framework Statement

B - Medium-Term Fiscal Policy cum Fiscal Policy Strategy Statement (मध्यम अवधि की राजकोषीय नीति सह राजकोषीय नीति रणनीति विवरण)

6 - Expenditure Budget (व्यय बजट)

7 - Receipt Budget (प्राप्ति बजट)

8 - Expenditure Profile (व्यय प्रोफाइल)

9 - Budget at a Glance

10 - Memorandum Explaining the Provisions in the Finance Bill

11 - Output Outcome Monitoring Framework

12 - Key Features of Budget 2024-25 (बजट 2024-25 की मुख्य विशेषताएं)

13 - Key to Budget Documents

 

यूनियन बजट ऐप कैसे इस्तेमाल करें - How to use Union Budget App in Hindi

यूनियन बजट मोबाइल ऐप कैसे यूज़ करें की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्नलिखित तरीके से बहुत आसानी से यूनियन बजट ऐप का प्रयोग कर सकते हैं.

1 - सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार यूनियन बजट मोबाइल ऐप डाउनलोड करके इंस्टाल कर लीजिये.

2 - अब यूनियन बजट ऐप ओपन कीजिये.

3 - अब होमपेज पर दायें तरफ सबसे नीचे एंटर बटन क्लिक कीजिये.

4 - अब आपके सामने केन्द्रीय बजट के विभिन्न दस्तावेजों से सम्बंधित फोल्डर दिखाई देंगे. ऐप की डिफ़ॉल्ट भाषा अंग्रेजी होने के कारण यह सभी फोल्डर अंग्रेजी भाषा में होंगे.

5 - भाषा परिवर्तन करने के लिए सबसे ऊपर बाएं तरफ भाषा का विकल्प होगा, वहां अंग्रेजी भाषा पर क्लिक कीजिये.

6 - अब आपके सामने हिंदी और अंग्रेजी दो भाषा विकल्प आ जायेगा, आप अपने अनुसार भाषा विकल्प का चयन कर सकते हैं.

7 - भाषा विकल्प के सामने वर्ष चयन हेतु विकल्प होता हैं. आप वर्ष 2021 से वर्तमान वर्ष तक के केन्द्रीय बजट से सम्बंधित सभी दस्तावेजों को देख सकते हैं और पीडीएफ फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.

 

यूनियन बजट ऐप के फायदे क्या हैं - What are the Advantages of Union Budget App in Hindi

यूनियन बजट ऐप के लाभ (Union Budget App Benefits) निम्नलिखित हैं.

1 - यूनियन बजट मोबाइल ऐप की सहायता से कोई भी व्यक्ति केन्द्रीय बजट 2024-25 से सम्बंधित दस्तावेजों को देख सकता हैं और पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकता हैं.

2 - यूनियन बजट मोबाइल ऐप हिंदी एवं अंग्रेजी (द्विभाषा) में उपलब्ध रहेगा.

3 - यूनियन बजट मोबाइल ऐप में यूनियन बजट 2024-25 से सम्बंधित 14 प्रकार के दस्तावेज अपलोड किये जायेंगे.

4 - यूनियन बजट मोबाइल ऐप से बजट डॉक्यूमेंट पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं.

 

यूनियन बजट ऐप कौन कौन से प्लेटफ़ॉर्म पर काम करेगा – On which Platforms will the Union Budget App work on in Hindi

यूनियन बजट ऐप एंड्राइड 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम एवं इससे ऊपर के Android Version के स्मार्टफोन में प्रयोग कर सकते हैं.

यूनियन बजट ऐप आईओएस 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम एवं इससे ऊपर के IOS Version के iPod Touch, iPad एवं iPhone में प्रयोग कर सकते हैं.

 

केन्द्रीय बजट 2024 पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें - Union Budget 2023 PDF Download in Hindi

Central Budget 2024 PDF in Hindi Download निम्न तरीके से कर सकते हैं.

1 - सबसे पहले यूनियन बजट मोबाइल ऐप ओपन कीजिये.

2 - ऐप के लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर भाषा का ऑप्शन दिखाई देगा. आप अपने अनुसार भाषा का चयन कर लीजिये.

3 - अब आपके सामने बजट वर्ष ऑप्शन दिखाई देगा. आपको जिस वर्ष का केन्द्रीय बजट देखना हैं उस वर्ष को सेलेक्ट कीजिये.

4 - आपके सामने केन्द्रीय बजट से सम्बंधित कई सारे फोल्डर ओपन हो जायेंगे.

5 - आपको सेंट्रल बजट से सम्बंधित जो जानकारी चाहिये, आप उस फोल्डर पर क्लिक कीजिये.

6 - इसके बाद राईट साइड में सबसे ऊपर तीन डॉट ऑप्शन क्लिक कीजिये.

7 - अब आप डाउनलोड ऑप्शन क्लिक कीजिये.

8 - अब कुछ ही समय में सेंट्रल बजट पीडीएफ डाउनलोड हो जायेगा.

 

Union Budget Mobile App Specification क्या हैं - What are the Union Budget App Specification in Hindi

यूनियन बजट मोबाइल ऐप का साइज़ 21 मेगाबाइट का हैं परन्तु स्मार्टफोन में इंस्टाल हो जाने के बाद यूनियन बजट ऐप 50 मेगाबाइट से 60 मेगाबाइट तक स्थान ले लेता हैं.

यूनियन बजट मोबाइल ऐप एंड्राइड 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम एवं इससे ऊपर के Android Version के Smartphones में प्रयोग कर सकते हैं.

यूनियन बजट मोबाइल ऐप आईओएस 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम एवं इससे ऊपर के IOS Version के iPod Touch, iPad एवं iPhone में प्रयोग कर सकते हैं.

Union Budget Mobile App Offered By National Informatics Centre- NIC द्वारा किया गया हैं.

 

Union Budget App FAQ - Union Budget Mobile App frequently asked questions

प्रश्न - यूनियन बजट ऐप का नाम क्या हैं?

उत्तर - यूनियन बजट ऐप का नाम यूनियन बजट मोबाइल ऐप हैं.

प्रश्न - यूनियन बजट मोबाइल ऐप डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर - यदि आप एंड्राइड यूज़र हैं तो गूगल प्ले स्टोर से एवं यदि आप आईओएस यूज़र हैं तो एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रश्न - यूनियन बजट ऐप का मालिक कौन हैं?

उत्तर - यूनियन बजट ऐप का मालिक भारत सरकार हैं.

प्रश्न - केन्द्रीय बजट कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर - यूनियन बजट मोबाइल ऐप से केन्द्रीय आम बजट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रश्न - यूनियन बजट ऐप में क्या क्या होता हैं?

उत्तर - यूनियन बजट मोबाइल ऐप में केन्द्रीय आम बजट से जुड़े हुए दस्तावेज जैसे फाइनेंस बिल, एनुअल फाइनेंसियल स्टेटमेंट, डिमांड्स फॉर ग्रांट्स आदि डाक्यूमेंट्स होते हैं.

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज का लेख यूनियन बजट मोबाइल ऐप क्या हैं इन हिंदी पसंद आया होगा.

आज के लेख में आपने यूनियन बजट ऐप कैसे इस्तेमाल करें, यूनियन बजट ऐप में एकाउंट कैसे क्रिएट करें, Union Budget App Download के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What are Union Budget Mobile App Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं यूनियन बजट ऐप क्या होता हैं इन हिंदी लेख को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

Post a Comment

0 Comments