एसबीआई माइनर एकाउंट क्या हैं | एसबीआई पहला कदम खाता क्या हैं | एसबीआई पहली उड़ान खाता क्या हैं | What is SBI Pehla Kadam Pehli Udaan Minor Account in Hindi

SBI Minor Account कैसे खोलें | SBI Pehla Kadam Account कैसे ओपन करें | SBI Pehli Udaan Account कैसे खोलें | नाबालिग बच्चें का एसबीआई में बचत खाता कैसे खुलवाएं | Difference between Pehla Kadam and Pehli Udaan

आज आप इस लेख के द्वारा SBI Pehla Kadam Interest Rate, SBI Pehli Udaan Online Account Opening, SBI Pehla Kadam Account Opening Online, SBI Pehla Kadam / SBI Pehli Udaan Benefits एवं SBI Pehli Udaan vs SBI Pehla Kadam के बारे में जानेंगे.

यह भी पढ़ें - पीएनबी वन ऐप से एफडी एकाउंट कैसे खोलें

 

एसबीआई पहला कदम / एसबीआई पहली उड़ान माइनर बचत खाता हिंदी में - SBI Pehla Kadam / SBI Pehla Udaan Minor Savings Account in Hindi

आज के समय में सभी बच्चों का एक Children Saving Bank Account Open अवश्य होना चाहिये. नाबालिग बच्चों (Minor Children) में बचत करने एवं वित्तीय अनुशासन बनाने के लिए Saving Bank Account बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं साथ ही इससे बच्चों को पैसों के महत्व के बारें में भी पता चलता हैं.

आप अपने बच्चे का Minor Saving Bank Account Open करवा कर उसमे थोड़ी थोड़ी धनराशि जमा करके बच्चों के लिए एक बहुत बड़ा फण्ड तैयार कर सकते हैं. यह फण्ड आपके बच्चे के भविष्य के बड़े खर्चों जैसे उच्च शिक्षा, विवाह एवं नया बिजनेस शुरू करने के लिए काम आ सकता हैं.

अब तो स्कूल, कालेजों में अध्ययनरत बच्चों को मिलने वाली स्कालरशिप छात्र छात्राओं के बैंक एकाउंट में गवर्नमेंट डायरेक्ट ट्रांसफर कर देती हैं.

आज हम आपको एसबीआई माइनर एकाउंट क्या हैं और कैसे खुलवाएं तथा एसबीआई माइनर एकाउंट के प्रकार, योग्यता, शर्तें, नियम, ब्याजदर एवं फायदों के बारें मे विस्तृत जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें - पेटीएम मनी ईटीएफ क्या हैं और निवेश कैसे करें

 

एसबीआई माइनर खाता क्या हैं - What is SBI Minor Account in Hindi

जिस प्रकार बड़े लोगों के लिए बैंकों में बचत खाता योजना होती हैं उसी प्रकार नाबालिग बच्चों (Minor Children) के लिए भी बैंकों में बचत खाता योजना के अंतर्गत् बचत खाता खोलने की व्यवस्था होती हैं. यह बचत खाता 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए खुलवाया जा सकता हैं. इस बचत खाते को नाबालिग बचत खाता (Minor Saving Account) कहा जाता हैं.

चिल्ड्रेन सेविंग एकाउंट को आप देश के किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, प्राइवेट बैंक, ग्रामीण बैंक और पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं.

देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक भारतीय स्टेट बैंक भी माइनर बचत खाता की सुविधा प्रदान करता हैं.

यह भी पढ़ें - एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक कैसे करें

 

एसबीआई माइनर एकाउंट क्या हैं | एसबीआई पहला कदम खाता क्या हैं | एसबीआई पहली उड़ान खाता क्या हैं | What is SBI Pehla Kadam Pehli Udaan Minor Account in Hindi

एसबीआई माइनर खाता कितने प्रकार के हैं - What are the types of SBI Minor account in Hindi

देश के सबसे बड़े Nationalized Bank State Bank Of India – SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने नाबालिग बच्चों के लिए दो प्रकार के SBI Minor Saving Account Open करने की सुविधा प्रदान करता हैं.

1 - एसबीआई पहला कदम माइनर बचत खाता (SBI Pehla Kadam Minor Saving Account)

2 - एसबीआई पहला कदम माइनर बचत खाता (SBI Pehli Udaan Minor Saving Account)

यह भी पढ़ें - Axis Bank Home Loan Documents List PDF Download

 

एसबीआई पहला कदम बचत खाता क्या हैं - What is SBI Pehla Kadam Savings Account in Hindi

देश के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया ने माइनर बच्चों के लिए Pehla Kadam Minor Saving Account Open करने की सुविधा प्रदान की हैं. आप एसबीआई पहला कदम माइनर बचत खाता एसबीआई योनो ऐप, एसबीआई योनो लाइट ऐप एवं एसबीआई ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन तथा निकटतम एसबीआई ब्रांच (SBI Branch Near Me) में ऑफलाइन ओपन करवा सकते हैं.

एसबीआई पहला कदम खाता में चेकबुक सुविधा, पासबुक, एटीएम सह डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग और इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा मिलती हैं.

यह भी पढ़ें - बिटकॉइन माइनिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें

 

एसबीआई पहला कदम खाता खोलने के लिए पात्रता क्या है - What is the eligibility to open SBI Pehla Kadam Account in Hindi

भारतीय स्टेट बैंक पहला कदम खाता खोलने के लिए योग्यता (SBI Pehla Kadam Eligibility in Hindi) निम्नलिखित हैं.

1 - एसबीआई पहला कदम बचत खाता 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का खुलवाया जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें - पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं

 

एसबीआई पहला कदम खाता नियम व शर्तें क्या है - What is SBI Pehla Kadam Account Terms and Conditions in Hindi

भारतीय स्टेट बैंक पहला कदम खाता नियम व शर्तें निम्नलिखित हैं.

1 - एसबीआई पहला कदम माइनर खाता माता पिता अथवा अभिभावक के साथ संयुक्त रूप (Joint Account) में भी खोला जा सकता हैं.

2 - एसबीआई पहला कदम माइनर एकाउंट को माता पिता अथवा अभिभावक के साथ संयुक्त रूप से संचालित एवं माता पिता अथवा अभिभावक एकल रूप से संचालित कर सकते हैं.

3 - एसबीआई पहला कदम माइनर सेविंग एकाउंट में मिनिमम एकाउंट बैलेंस (SBI Minor Account with Zero Balance) रखने की छूट हैं. एसबीआई पहला कदम जीरो बैलेंस माइनर सेविंग एकाउंट होता है इसलिए इस खाते में आप शून्य बैलेंस भी रख सकते हैं.

4 - एसबीआई पहला कदम एकाउंट में मैक्सिमम एकाउंट बैलेंस रखने की सीमा निर्धारित की गई हैं. पहला कदम खाते में अधिकतम 1000000/- रुपये तक की धनराशि रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

एसबीआई पहला कदम खाता ब्याजदर क्या है - What is SBI Pehla Kadam Interest Rate in Hindi

एसबीआई पहला कदम खातें में भारतीय स्टेट बैंक के सामान्य बचत खाते (SBI Regular Saving Account) की तरह ही SBI interest Rate मिलता हैं.

वर्तमान समय में एसबीआई सामान्य बचत खाते (SBI Regular Saving Account) पर 2.70 प्रतिशत ब्याज मिल रहा हैं.

यह भी पढ़ें - RBI Central Bank Digital Currency क्या हैं और कैसे काम करती हैं

 

एसबीआई पहला कदम खाता की विशेषताएं क्या हैं - What are the Features of SBI Pehla Kadam Account in Hindi

एसबीआई पहला कदम माइनर खाता की विशेषताएं (SBI Pehla Kadam Features in Hindi) निम्नलिखित हैं.

1 - एसबीआई पहला कदम माइनर सेविंग एकाउंट में बच्चों को चेकबुक की सुविधा दी गई हैं. बच्चों के माता पिता अथवा अभिभावक को बच्चे के नाम से Special Designed चेकबुक जारी की जाती हैं.

2 - एसबीआई पहला कदम खाते में बच्चों को फोटो एटीएम सह डेबिट कार्ड की सुविधा प्रदान की गई हैं. नाबालिग बच्चे के माता पिता अथवा अभिभावक को बच्चे की फोटो लगा एक एटीएम सह डेबिट कार्ड (SBI Pehla Kadam ATM Card) जारी किया जाता हैं.

3 - एसबीआई माइनर एकाउंट डेबिट कार्ड द्वारा एक दिन में नकद निकासी 5000/- रुपये तथा POS द्वारा 5000/- रुपये तक Transaction कर सकते हैं.

4 - एसबीआई पहला कदम चिल्ड्रेन एकाउंट में 20000/- रुपये से अधिक धनराशि होने पर ऑटो स्वीप की सुविधा प्रदान की जाती हैं.

5 - भारतीय स्टेट बैंक पहला कदम बचत खाते में Free Passbook की सुविधा मिलती हैं.

6 - स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पहला कदम एकाउंट के अंतर्गत् Smart Scholar, Inbuilt Premium छूट का लाभ एवं Loyalti Addition सहित SBI Life Children Plan Insurance भी ले सकते हैं.

7 - एसबीआई पहला कदम खाते में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती हैं एक दिन में 2000/- रुपये तक Transaction कर सकते हैं.

8 - एसबीआई पहला कदम सेविंग एकाउंट में बच्चें के माता पिता अथवा अभिभावक हेतु फिक्स्ड डिपाजिट पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान की जाती हैं.

9 - एसबीआई पहला कदम एकाउंट में बच्चें के माता पिता अथवा अभिभावक को एसबीआई जनरल के द्वारा Personal Accidental Insurance की सुविधा मिलती हैं.

10 - एसबीआई पहला कदम बचत खाते में इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती हैं जिससे एक दिन में 5000/- रुपये तक Transaction कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - आर्थिक सर्वेक्षण क्या हैं हिंदी में | Economic Survey PDF in Hindi

 

एसबीआई पहला कदम बचत खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी - What are the documents required to open SBI Pehla Kadam Minor Account in Hindi

एसबीआई पहला कदम सेविंग एकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज (SBI Pehla Kadam Documents Required in Hindi) लगेंगे.

1 - आवेदक का आधार कार्ड

2 - आवेदक का जन्मतिथि प्रमाणपत्र

3 - आवेदक का पासपोर्ट साइज़ का फोटो

4 - आवेदक के माता पिता अथवा अभिभावक का आधार कार्ड

5 - आवेदक के माता पिता अथवा अभिभावक का पैनकार्ड

यह भी पढ़ें - SBI Home Loan Documents List PDF Download

 

एसबीआई पहला कदम बचत खाता कैसे खुलवाएं - How to Apply for SBI Pehla Kadam Savings Account in Hindi

एसबीआई पहला कदम माइनर बचत खाता ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से खुलवाया जा सकता हैं. भारतीय स्टेट बैंक पहला कदम खाता एसबीआई योनो ऐप, एसबीआई योनो लाइट ऐप एवं एसबीआई ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन तथा निकटतम एसबीआई ब्रांच (SBI Branch Near Me) में ऑफलाइन ओपन करवाने की सुविधा प्रदान करता हैं.

यह भी पढ़ें - ICICI Lombard का नया एक वर्ष का हेल्थ बीमा कवर (ICICI Lombard Health Insurance) सिर्फ 699 रुपये में

 

एसबीआई पहला कदम खाता ऑफलाइन कैसे खुलवाएं - How to open SBI Pehla Kadam account offline in Hindi

एसबीआई पहला कदम बचत खाता एसबीआई ब्रांच में कैसे ओपन करवाने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप बहुत आसानी से एसबीआई माइनर एकाउंट ऑनलाइन ओपन करवा सकते हैं.

सबसे पहले आप निकटतम एसबीआई ब्रांच (SBI Branch Near Me) में जाकर पहला कदम माइनर बैंक एकाउंट खोलने का फॉर्म ले लीजिये. आप एसबीआई ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी पहला कदम माइनर सेविंग एकाउंट फॉर्म डाउनलोड (SBI Pehla Kadam Account opening form PDF Download) कर सकते हैं.

अब एसबीआई माइनर एकाउंट आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक सहायक दस्तावेजों को संलग्न करके निकटतम एसबीआई शाखा (SBI Branch Near Me) में जमा कर दीजिये.

कुछ ही समय में आपके नाबालिग बच्चे का बचत खाता खोल दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें - SBI Debit Card / ATM Card Block कैसे करे

 

एसबीआई पहला कदम खाता ऑनलाइन कैसे खुलवाएं - How to open SBI Pehla Kadam account online in Hindi

एसबीआई पहला कदम माइनर सेविंग एकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के लिए नाबालिग बच्चे के माता पिता अथवा अभिभावक का बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक में हो और खाता धारक एसबीआई इन्टरनेट बैंकिंग अथवा एसबीआई योनो ऐप का प्रयोग करता हो.

1 - सबसे पहले नाबालिग बच्चे के माता पिता अथवा अभिभावक एसबीआई नेट बैंकिग ऑफिसियल वेबसाइट पर एसबीआई नेट बैंकिंग लॉग इन कर लें. यदि बच्चे के माता पिता अथवा अभिभावक एसबीआई योनो का इस्तेमाल करते हैं तो एसबीआई योनो ऐप अथवा एसबीआई योनो ऑफिसियल वेबसाइट पर एसबीआई योनो लॉग इन कर लें.

2 - अब पर्सनल बैंकिंग ऑप्शन में एकाउंट विकल्प का चयन कीजिये.

3 - इसके बाद नए पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा.

4 - आवेदन फॉर्म को भरकर सबमिट कर दीजिये और आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लीजिये.

5 - अब आवेदन फॉर्म के प्रिंट और सहायक दस्तावेज की छायाप्रति एवं मूल प्रति को लेकर निकटतम एसबीआई शाखा (SBI Branch Near Me) में जाकर एसबीआई माइनर एकाउंट आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक सहायक दस्तावेजों को संलग्न करके जमा कर दीजिये.

6 - कुछ ही समय में आपके नाबालिग बच्चे का बचत खाता खोल दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें - LIC Insurance Policy के प्रीमियम का Payment Credit Card से कैसे करें

 

एसबीआई पहला कदम बचत खाता के लाभ क्या हैं - SBI Pehla Kadam Benefits in Hindi

एसबीआई पहला कदम माइनर एकाउंट के फायदे (SBI Pehla Kadam Minor Account Advantages in Hindi) निम्नलिखित हैं.

1 - एसबीआई पहला कदम माइनर सेविंग एकाउंट में बच्चों के माता पिता अथवा अभिभावक को बच्चे के नाम से Special Designed चेकबुक जारी की जाती हैं.

2 - एसबीआई पहला कदम खाते में नाबालिग बच्चे के माता पिता अथवा अभिभावक को बच्चे की फोटो लगा एक एटीएम सह डेबिट कार्ड (SBI Pehla Kadam Debit Card) जारी किया जाता हैं.

3 - एसबीआई माइनर एकाउंट एटीएम सह डेबिट कार्ड द्वारा एक दिन में नकद निकासी 5000/- रुपये तथा POS द्वारा 5000/- रुपये तक Transaction कर सकते हैं.

4 - एसबीआई पहला कदम चिल्ड्रेन एकाउंट में 20000/- रुपये से अधिक धनराशि होने पर ऑटो स्वीप की सुविधा प्रदान की जाती हैं.

5 - भारतीय स्टेट बैंक पहला कदम बचत खाते में निःशुल्क पासबुक की सुविधा मिलती हैं.

6 - स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पहला कदम एकाउंट धारक Smart Scholar, Inbuilt Premium छूट का लाभ एवं Loyalti Addition सहित SBI Life Children Plan Insurance भी ले सकते हैं.

7 - एसबीआई पहला कदम खाते में मोबाइल बैंकिंग द्वारा एक दिन में 2000/- रुपये तक Transaction कर सकते हैं.

8 - एसबीआई पहला कदम सेविंग एकाउंट में बच्चें के माता पिता अथवा अभिभावक हेतु फिक्स्ड डिपाजिट पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान की जाती हैं.

9 - एसबीआई पहला कदम एकाउंट धारक बच्चें के माता पिता अथवा अभिभावक को एसबीआई जनरल के द्वारा Personal Accidental Insurance की सुविधा मिलती हैं.

10 - एसबीआई पहला कदम बचत खाते में इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा एक दिन में 5000/- रुपये तक Transaction कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - SBI ATM Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये

 

एसबीआई पहली उड़ान बचत खाता क्या हैं - What is SBI Pehli Udaan Savings Account in Hindi

देश के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया ने माइनर बच्चों के लिए Pehli Udaan Minor Saving Account Open करने की सुविधा प्रदान की हैं. आप एसबीआई पहली उड़ान माइनर बचत खाता एसबीआई योनो ऐप, एसबीआई योनो लाइट ऐप एवं एसबीआई ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन तथा निकटतम एसबीआई ब्रांच (SBI Branch Near Me) में ऑफलाइन ओपन करवा सकते हैं.

एसबीआई पहली उड़ान खाता में चेकबुक सुविधा, पासबुक, एटीएम सह डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग और इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा मिलती हैं.

यह भी पढ़ें - PNB ONE App क्या हैं और कैसे Use करे

 

एसबीआई पहली उड़ान खाता खोलने के लिए पात्रता क्या है - What is the eligibility to open SBI Pehli Udaan Account in Hindi

भारतीय स्टेट बैंक पहली उड़ान खाता खोलने के लिए योग्यता (SBI Pehli Udaan Eligibility in Hindi) निम्नलिखित हैं.

1 - एसबीआई पहली उड़ान बचत खाता 10 वर्ष से अधिक के सभी बच्चों का खुलवाया जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें - Senior Citizens Savings Scheme – SCSS क्या हैं

 

एसबीआई पहली उड़ान खाता नियम व शर्तें क्या है - What is SBI Pehli Udaan Account Terms and Conditions in Hindi

भारतीय स्टेट बैंक पहली उड़ान खाता नियम व शर्तें निम्नलिखित हैं.

1 - एसबीआई पहली उड़ान माइनर खाता सिर्फ बच्चे के नाम से ही खोला जा सकता हैं.

2 - एसबीआई पहली उड़ान माइनर एकाउंट को 10 वर्ष से अधिक के बच्चे Uniformly Signature करके एकल रूप से संचालित कर सकते हैं.

3 - एसबीआई पहली उड़ान माइनर सेविंग एकाउंट में मिनिमम एकाउंट बैलेंस (Zero Balance Minor Account) रखने की छूट हैं. एसबीआई पहली उड़ान जीरो बैलेंस माइनर सेविंग एकाउंट होता है इसलिए इस खाते में आप शून्य बैलेंस भी रख सकते हैं.

4 - एसबीआई पहली उड़ान एकाउंट में मैक्सिमम एकाउंट बैलेंस रखने की सीमा निर्धारित की गई हैं. पहली उड़ान खाते में अधिकतम 1000000/- रुपये तक की धनराशि रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Cryptocurrency क्या है, Cryptocurrency कैसे काम करती हैं

 

एसबीआई पहली उड़ान खाता ब्याजदर क्या है - What is SBI Pehli Udaan Interest Rate in Hindi

एसबीआई पहली उड़ान खातें में भारतीय स्टेट बैंक के सामान्य बचत खाते (SBI Regular Saving Account) की तरह ही SBI interest Rate मिलता हैं.

वर्तमान समय में एसबीआई सामान्य बचत खाते (SBI Regular Saving Account) पर 2.70 प्रतिशत ब्याज मिल रहा हैं.

यह भी पढ़ें - Bitcoin क्या है, Bitcoin कैसे काम करता हैं और फायदे एवं नुकसान क्या हैं

 

एसबीआई पहली उड़ान खाता की विशेषताएं क्या हैं - What are the features of SBI Pehli Udaan Account in Hindi

एसबीआई पहली उड़ान माइनर खाता की विशेषताएं (SBI Pehli Udaan Features in Hindi) निम्नलिखित हैं.

1 - एसबीआई पहली उड़ान माइनर सेविंग एकाउंट में बच्चों को चेकबुक की सुविधा दी गई हैं. बच्चे के नाम से Special Designed चेकबुक जारी की जाती हैं.

2 - एसबीआई पहली उड़ान खाते में बच्चों को फोटो एटीएम सह डेबिट कार्ड की सुविधा प्रदान की गई हैं. बच्चे की फोटो लगा एक एटीएम सह डेबिट कार्ड (SBI Pehli Udaan ATM Card) खाता धारक बच्चे को जारी किया जाता हैं.

3 - एसबीआई माइनर एकाउंट डेबिट कार्ड द्वारा एक दिन में नकद निकासी 5000/- रुपये तथा POS द्वारा 5000/- रुपये तक Transaction कर सकते हैं.

4 - एसबीआई पहली उड़ान चिल्ड्रेन एकाउंट में 20000/- रुपये से अधिक धनराशि होने पर ऑटो स्वीप की सुविधा प्रदान की जाती हैं.

5 - भारतीय स्टेट बैंक पहली उड़ान बचत खाते में Free Passbook की सुविधा मिलती हैं.

6 - स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पहली उड़ान एकाउंट के अंतर्गत् Smart Scholar, Inbuilt Premium छूट का लाभ एवं Loyalti Addition सहित SBI Life Children Plan Insurance भी ले सकते हैं.

7 - एसबीआई पहली उड़ान खाते में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती हैं एक दिन में 2000/- रुपये तक Transaction कर सकते हैं.

8 - एसबीआई पहली उड़ान बचत खाते में इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती हैं जिससे एक दिन में 5000/- रुपये तक Transaction कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Paytm से Bank Account में Balance/Paisa कैसे Transfer करें

 

एसबीआई पहली उड़ान बचत खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी - What are the documents required to open SBI Pehli Udaan Minor Account in Hindi

एसबीआई पहली उड़ान सेविंग एकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज (SBI Pehli Udaan Documents Required in Hindi) लगेंगे.

1 - आवेदक का आधार कार्ड

2 - आवेदक का जन्मतिथि प्रमाणपत्र

3 - आवेदक का पासपोर्ट साइज़ का फोटो

4 - आवेदक के माता पिता अथवा अभिभावक का आधार कार्ड

5 - आवेदक के माता पिता अथवा अभिभावक का पैन कार्ड

यह भी पढ़ें - DakPay App क्या हैं, DakPay App में कैसे Account Create करें

 

एसबीआई पहली उड़ान बचत खाता कैसे खुलवाएं - How to Apply for SBI Pehli Udaan Savings Account in Hindi

एसबीआई पहली उड़ान माइनर बचत खाता ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से खुलवाया जा सकता हैं. भारतीय स्टेट बैंक पहली उड़ान खाता एसबीआई योनो ऐप, एसबीआई योनो लाइट ऐप एवं एसबीआई ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन तथा निकटतम एसबीआई ब्रांच (SBI Branch Near Me) में ऑफलाइन ओपन करवाने की सुविधा प्रदान करता हैं.

यह भी पढ़ें - Union Budget Mobile App क्या हैं और Free में कैसे Download करें

 

एसबीआई पहली उड़ान खाता ऑफलाइन कैसे खुलवाएं - How to Open SBI Pehli Udaan Account Offline in Hindi

एसबीआई पहली उड़ान बचत खाता एसबीआई ब्रांच में कैसे ओपन करवाने की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप बहुत आसानी से एसबीआई माइनर एकाउंट ऑनलाइन ओपन करवा सकते हैं.

सबसे पहले आप निकटतम एसबीआई ब्रांच (SBI Branch Near Me) में जाकर पहली उड़ान माइनर बैंक एकाउंट खोलने का फॉर्म ले लीजिये. आप एसबीआई ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी पहली उड़ान माइनर सेविंग एकाउंट फॉर्म डाउनलोड (SBI Pehli Udaan Account opening form PDF Download) कर सकते हैं.

अब एसबीआई माइनर एकाउंट आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक सहायक दस्तावेजों को संलग्न करके निकटतम एसबीआई शाखा (SBI Branch Near Me) में जमा कर दीजिये.

कुछ ही समय में आपके नाबालिग बच्चे का बचत खाता खोल दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें - Central Budget Hindi PDF / English PDF Free Download

 

एसबीआई पहली उड़ान खाता ऑनलाइन कैसे खुलवाएं - How to open SBI Pehli Udaan account online in Hindi

एसबीआई पहली उड़ान माइनर सेविंग एकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के लिए नाबालिग बच्चे के माता पिता अथवा अभिभावक का बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक में हो और खाता धारक एसबीआई इन्टरनेट बैंकिंग अथवा एसबीआई योनो ऐप का प्रयोग करता हो.

1 - सबसे पहले नाबालिग बच्चे के माता पिता अथवा अभिभावक एसबीआई नेट बैंकिग ऑफिसियल वेबसाइट पर एसबीआई नेट बैंकिंग लॉग इन कर लें. यदि बच्चे के माता पिता अथवा अभिभावक एसबीआई योनो का इस्तेमाल करते हैं तो एसबीआई योनो ऐप अथवा एसबीआई योनो ऑफिसियल वेबसाइट पर एसबीआई योनो लॉग इन कर लें.

2 - अब पर्सनल बैंकिंग ऑप्शन में एकाउंट विकल्प का चयन कीजिये.

3 - इसके बाद नए पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा.

4 - आवेदन फॉर्म को भरकर सबमिट कर दीजिये और आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लीजिये.

5 - अब आवेदन फॉर्म के प्रिंट और सहायक दस्तावेज की छायाप्रति एवं मूल प्रति को लेकर निकटतम एसबीआई शाखा (SBI Branch Near Me) में जाकर एसबीआई माइनर एकाउंट आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक सहायक दस्तावेजों को संलग्न करके जमा कर दीजिये.

6 - कुछ ही समय में आपके नाबालिग बच्चे का माइनर एकाउंट खोल दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें - RBI Positive Pay System क्या है

 

एसबीआई पहली उड़ान बचत खाता के लाभ क्या हैं - SBI Pehli Udaan Benefits in Hindi

एसबीआई पहली उड़ान माइनर एकाउंट के फायदे (SBI Pehli Udaan Minor Account Advantages in Hindi) निम्नलिखित हैं.

1 - एसबीआई पहली उड़ान माइनर सेविंग एकाउंट में बच्चे के नाम से Special Designed चेकबुक जारी की जाती हैं.

2 - एसबीआई पहली उड़ान खाते में नाबालिग बच्चे की फोटो लगा एक एटीएम सह डेबिट कार्ड (SBI Pehli Udaan Debit Card) खाता धारक बच्चे को जारी किया जाता हैं.

3 - एसबीआई माइनर एकाउंट एटीएम सह डेबिट कार्ड द्वारा एक दिन में नकद निकासी 5000/- रुपये तथा POS द्वारा 5000/- रुपये तक Transaction कर सकते हैं.

4 - एसबीआई पहली उड़ान चिल्ड्रेन एकाउंट में 20000/- रुपये से अधिक धनराशि होने पर ऑटो स्वीप की सुविधा प्रदान की जाती हैं.

5 - भारतीय स्टेट बैंक पहली उड़ान बचत खाते में निःशुल्क पासबुक की सुविधा मिलती हैं.

6 - स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पहली उड़ान एकाउंट धारक Smart Scholar, Inbuilt Premium छूट का लाभ एवं Loyalti Addition सहित SBI Life Children Plan Insurance भी ले सकते हैं.

7 - एसबीआई पहली उड़ान खाते में मोबाइल बैंकिंग द्वारा एक दिन में 2000/- रुपये तक Transaction कर सकते हैं.

8 - एसबीआई पहली उड़ान बचत खाते में इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा एक दिन में 5000/- रुपये तक Transaction कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Paytm से Online Electricity Bill Payment कैसे करें

 

SBI Pehla Kadam Pehli Udaan FAQ - SBI Minor Account frequently asked questions

प्रश्न 1 – SBI Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर एसबीआई फुल फॉर्म हिंदी में भारतीय स्टेट बैंक हैं.

प्रश्न 2 – SBI Pehli Udaan Age Limit क्या हैं?

उत्तर एसबीआई पहली उड़ान माइनर एकाउंट 10 वर्ष से अधिक के सभी बच्चों का खुलवाया जा सकता हैं.

प्रश्न 3 – SBI Pehla Kadam Age Limit क्या हैं?

उत्तर एसबीआई पहला कदम माइनर एकाउंट 18 वर्ष तक के नाबालिग बच्चों का खुलवाया जा सकता हैं.

प्रश्न 4 – SBI Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर Full Form of SBI State Bank of India हैं.

प्रश्न 5 – एसबीआई माइनर एकाउंट कैसे खोलें?

उत्तर एसबीआई माइनर सेविंग एकाउंट ऑनलाइन एवं ऑफलाइन खुलवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Paytm से Online LIC Premium Payment कैसे करें

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article एसबीआई पहला कदम पहली उड़ान माइनर बचत खाता क्या हैं in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने SBI Pehli Udaan online account opening in Hindi, SBI Pehla Kadam online account opening in Hindi के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको How to open SBI Pehli Udaan Pehla Kadam Minor Account in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article एसबीआई माइनर एकाउंट क्या हैं in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें

यह भी पढ़ें - Post Office Interest Rates

यह भी पढ़ें - ई-रूपी क्या हैं और कैसे काम करता हैं | e-Rupi Full Form in Hindi

Post a Comment

0 Comments