वरिष्ठ नागरिक बचत योजना क्या हैं | वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ब्याज दर, पात्रता, परिपक्वता अवधि, आयकर लाभ, नियम व शर्तें, आवेदन कैसे करें, खाता कैसे खोलें

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम क्या हैं | सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एकाउंट कैसे खोलें | सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ब्याजदर क्या हैं | एससीएसएस क्या हैं | Senior Citizen Saving Scheme Kya hai | What is Senior Citizen Saving Scheme in Hindi

आज आप इस लेख के द्वारा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम कैलकुलेटर, Senior Citizen Saving Scheme in SBI, Senior Citizen Saving Scheme in Post Office, SCSS interest rate calculator, SCSS Scheme kya hai एवं SCSS Interest Rate SBI के बारें में जानेंगे.

यह भी पढ़ें - महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना क्या हैं

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना हिंदी में - Senior Citizen Saving Scheme in Hindi

सेवानिवृत्त या 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षित, विश्वसनीय एवं उच्च ब्याजदर के निवेश के लिए भारत सरकार ने एक बचत योजना शुरू की थी जिसका नाम वरिष्ठ नागरिक बचत योजना नियम, 2004 हैं. इस योजना का प्राथमिक लक्ष्य सेवानिवृत्त एवं वरिष्ठ नागरिकों के पास नियमित आय का माध्यम सुनिश्चित करना हैं.

इस बचत योजना में वरिष्ठ नागरिक रिटायरमेंट फण्ड को उच्च ब्याजदर पर सुरक्षित निवेश करके नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं साथ ही इस योजना में निवेश की गई धनराशि पर आयकर बचत लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं.

केंद्र सरकार ने केन्द्रीय बजट 2023 में इस योजना में निवेश करने की अधिकतम लिमिट को दुगुना बढ़ाते हुए तीस लाख रूपया करने की घोषणा भी कर दी हैं. इन विशेषताओं के कारण सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम को वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे अच्छा मासिक आय योजना के तौर पर जाना जाता हैं.

आज हम वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 2023 क्या हैं एवं वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कैसे खोलें और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना विशेषताएं क्या हैं के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.

यह भी पढ़ें - भारत का आर्थिक सर्वेक्षण / आर्थिक समीक्षा पीडीएफ

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना क्या हैं - What are Senior Citizen Savings Schemes in Hindi

केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित अन्य छोटी बचत योजनाओं की तरह वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भी एक सेविंग स्कीम हैं, जिसे सिर्फ सेवानिवृत्त अथवा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रारम्भ किया गया हैं.

सरकार समर्थित बचत योजना होने के कारण वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सुरक्षित, विश्वसनीय निवेश विकल्प हैं जिसमे उच्चतम निश्चित ब्याज के साथ साथ अधिकतम आयकर बचत भी होती हैं.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का खाता डाकघर, राष्ट्रीयकृत बैंक एवं चुनिंदा प्राइवेट बैंकों में खुलवाया जा सकता हैं जिसकी परिपक्वता अवधि 05 वर्ष होती हैं. इस खाते की अवधि को आप सिर्फ एक बार 03 वर्षों के लिए बढ़ा भी सकते हैं.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में अधिकतम 30 लाख रूपया जमा किया जा सकता हैं. जिसका ब्याज प्रत्येक तिमाही आपके बचत खाते में जमा होता रहता हैं और खाते की परिपक्वता अवधि पूरी हो जाने पर आपने जितना मूलधन जमा किया हैं वह जमा धनराशि खाताधारक को वापस कर दिया जाता हैं. इन्हीं विशेषताओं के कारण इस योजना को वरिष्ठ नागरिक पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता हैं.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम इंटरेस्ट रेट 8.20 प्रतिशत हैं जो कि अन्य सरकारी बैंक की सावधि जमा योजना, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट योजना एवं भारतीय जीवन बीमा निगम की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में मिलने वाले ब्याज से कहीं अधिक ब्याजदर हैं.

यह भी पढ़ें - एमसीएक्स अवकाश सूची पीडीएफ

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना क्या हैं | वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ब्याज दर, पात्रता, परिपक्वता अवधि, आयकर लाभ, नियम व शर्तें, आवेदन कैसे करें, खाता कैसे खोलें

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना कब लॉन्च किया गया था - Senior Citizen Savings Scheme launch Date

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, 2004 को दिनांक 02 अगस्त 2004 दिन सोमवार को वरिष्ठ नागरिक बचत योजना नियम, 2004 के नाम से लॉन्च किया गया था.

यह भी पढ़ें - बीएसई अवकाश सूची पीडीएफ

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का उद्देश्य क्या हैं - What are the purpose of Senior Citizen Savings Scheme in Hindi

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के लिए आय का एक स्थिर, विश्वसनीय, सुरक्षित एवं गारंटीड रिटर्न वाला स्त्रोत प्रदान करना हैं.

इस योजना को वरिष्ठ नागरिकों को दीर्घकालिक बचत अर्जित करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया हैं. एससीएसएस योजना में निवेश करने के बाद वरिष्ठ नागरिकों को प्रत्येक तिमाही पर ब्याज के रूप में रेगुलर इनकम प्राप्त होती रहती हैं.

यह भी पढ़ें - एनएसई अवकाश सूची पीडीएफ

 

एससीएसएस फुल फॉर्म क्या हैं - SCSS Full Form in Hindi

एससीएसएस का फुल फॉर्म हिंदी में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना अथवा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम हैं.

Full Form of SCSS in English Senior Citizen Saving Scheme

यह भी पढ़ें - Axis Bank Home Loan Documents List PDF

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पात्रता क्या हैं - What are Senior Citizen Savings Scheme Eligibility in Hindi

1 - वह व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिये.

2 - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का खाता खोले जाने की तिथि को व्यक्ति की आयु 60 वर्ष अथवा 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिये.

3 - ऐसा व्यक्ति जिसकी आयु 55 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में हों और राजकीय सेवा अथवा प्राइवेट सेवा से स्वैच्छिक अथवा विशेष स्वैच्छिक योजना नियमों के अंतर्गत् सेवानिवृत्ति लिया हों, वह व्यक्ति सेवानिवृत्त लाभ प्राप्त करने के 01 माह के अन्दर सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का खाता खुलवा सकता हैं.

4 - रक्षा सेवा से सेवानिवृत्त कार्मिकों (रक्षा सेवा के सिविलियन कार्मिकों के अतिरिक्त) के लिए निर्धारित आयु सीमा में पूर्ण रूप से छूट प्रदान करते हुए न्यूनतम 50 वर्ष आयु के सेवानिवृत्त कार्मिक एससीएसएस खाता खुलवा सकते हैं.

5 - प्रवासी भारतीय नागरिक (NRI) एवं भारतीय मूल का विदेशी नागरिक एससीएसएस योजना का खाता नहीं खुलवा सकता हैं.

यह भी पढ़ें - एसबीआई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट क्या हैं

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना आयु सीमा क्या हैं - What are the Senior Citizen Savings Scheme Age Limit in Hindi

1 - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का खाता खोले जाने की तिथि को व्यक्ति की न्यूनतम आयु 60 वर्ष अथवा 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिये.

2 - ऐसा व्यक्ति जिसने राजकीय सेवा अथवा प्राइवेट सेवा से स्वैच्छिक अथवा विशेष स्वैच्छिक योजना नियमों के अंतर्गत् सेवानिवृत्ति लिया हों, उसकी आयु 55 वर्ष से 60 वर्ष के बीच में होंनी चाहियें.

3 - रक्षा सेवा से सेवानिवृत्त कार्मिकों (रक्षा सेवा के सिविलियन कार्मिकों के अतिरिक्त) के लिए निर्धारित आयु सीमा में पूर्ण रूप से छूट प्रदान करते हुए न्यूनतम 50 वर्ष आयु होनी चाहिये.

यह भी पढ़ें - यूपीआई लाइट क्या हैं

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना नियम व शर्तें क्या हैं - What are the terms and conditions of Senior Citizen Savings Scheme in Hindi

1 - इस बचत योजना में भारत देश का स्थायी निवासी कोई भी वरिष्ठ नागरिक खाता खुलवाने के लिए आवेदन कर सकता हैं. विशेष मामलों में निर्धारित आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी परन्तु अन्य निर्धारित शर्तों को पूर्ण करना होगा.

2 - प्रवासी भारतीय नागरिक (Non-Resident Indian - NRI) एवं भारतीय मूल का विदेशी नागरिक एससीएसएस योजना का खाता नहीं खुलवा सकता हैं.

3 - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में जमा करने की अधिकतम सीमा के अधीन रहते हुए कोई भी खाताधारक कितने भी खाते खोल सकता हैं.

4 - हिन्दू अविभाजित परिवार (Hindu Undivided Family - HUF) का सदस्य एससीएसएस स्कीम का खाता नहीं खुलवा सकता हैं.

5 - इस योजना का एकाउंट एकल धारक रूप में अथवा केवल पति / पत्नी के साथ संयुक्त रूप में ही खोला जा सकता हैं.

6 - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एकाउंट संयुक्त धारक रूप में खोलने पर द्वितीयक खाताधारक की उम्र सीमा का कोई प्रतिबन्ध नहीं हैं.

7 - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में संयुक्त धारक रूप में निवेश की गई धनराशि सिर्फ प्रथम जमाकर्ता अथवा प्रथम आवेदक को दी जाएगी.

8 - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में जमा धनराशि के ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर एवं 01 जनवरी को खाताधारक के बचत खाता में स्थानांतरित हो जायेगा.

9 - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में इंटरेस्ट के भुगतान के समय यदि आपने Form 15 G अथवा Form 15 H नहीं जमा किया हैं तो निर्धारित दर से Tax Deduction at Source - TDS (स्त्रोत पर आयकर कटौती) की कटौती की जाएगी.

10 - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एकाउंट को आप निर्धारित शुल्क का भुगतान करके किसी अन्य बैंक शाखा अथवा पोस्ट ऑफिस शाखा में ट्रांसफर करवा सकते हैं.

11 - एससीएसएस खातें को विशेष परिस्थिति में आर्थिक दंड के साथ समय पूर्व बंद भी किया जा सकता हैं.

12 - एक ही कैलेंडर माह में एक से अधिक एससीएसएस खाता खोलना प्रतिबंधित हैं.

यह भी पढ़ें - एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड पिन रीसेट / चेंज कैसे करें

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ब्याजदर क्या हैं - What are the Senior Citizen Savings Scheme Interest Rate in Hindi

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना इंटरेस्ट रेट का निर्धारण तिमाही आधार पर केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाता हैं.

वर्तमान समय में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ब्याजदर 8.20 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से देय होगा जो कि अन्य सरकारी बैंक की फिक्स्ड डिपाजिट योजना, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट स्कीम एवं एलआईसी की प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में जमाकर्ता को मिलने वाले ब्याज से कहीं अधिक ब्याजदर हैं.

एससीएसएस योजना में जमा धनराशि के ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर एवं 01 जनवरी को खाताधारक के बचत खाता में स्थानांतरित हो जाता हैं.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खुलवाते समय जो भी ब्याज दर रहेगी आपके वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाते की परिपक्वता तक वही ब्याज दर मिलेगी.

यदि केंद्र सरकार ब्याजदर में परिवर्तन भी करती हैं तो आपके पहले से खुले खाते पर ब्याजदर में कोई परिवर्तन नहीं होगा. केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज गणना वार्षिक साधारण ब्याज के अनुसार होगी.

यदि एससीएसएस खाताधारक द्वारा प्रत्येक तिमाही देय ब्याज का दावा नहीं किया जाता हैं तो ऐसी स्थिति में ब्याज पर अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा.

एससीएसएस इंटरेस्ट रेट के आधार पर एक प्रकार से यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे अच्छा मासिक आय योजना बन जाती हैं. यदि कोई वरिष्ठ नागरिक बैंकों में वरिष्ठ नागरिक मासिक आय योजना के रूप में निवेश करना चाहता हैं तो वह सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम इंटरेस्ट रेट को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में इन्वेस्ट कर सकता हैं.

यह भी पढ़ें - एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग क्या हैं

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना कैलकुलेटर क्या हैं - Senior Citizen Saving Scheme Calculator 2023

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम कैलकुलेटर एक प्रकार का ब्याज की गणना करने का टूल हैं. एससीएसएस इंटरेस्ट कैलकुलेटर सभी बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जिसकी सहायता से आप निवेश की गई धनराशि, ब्याज दर और निवेश की अवधि के आधार पर मिलने वाले रिटर्न की गणना कर सकते है.

SCSS Interest Rate Calculator एक सुविधाजनक ऑनलाइन टूल हैं जिसके द्वारा वरिष्ठ नागरिक अपनी बचत एवं निवेश की योजना बना सकती हैं.

यह भी पढ़ें - फ़ोन पे यूपीआई पिन चेंज / रीसेट कैसे करें

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ब्याजदर गणना - Senior Citizen Saving Scheme Interest calculator in Hindi

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की वर्तमान ब्याज दर के अनुसार जमाकर्ता को वापस मिलने वाले तिमाही ब्याज (Senior Citizen Saving Scheme Interest rate calculation) की सूची निम्नवत हैं. इस सूची में मूलधन 3000000/- (तीस लाख रूपया) के आधार पर मिलने वाले तिमाही ब्याज की गणना की गई हैं.

वर्ष

प्रथम तिमाही

द्वितीय तिमाही

तृतीय तिमाही

चतुर्थ तिमाही

योग

प्रथम

61500.00

61500.00

61500.00

61500.00

246000.00

द्वितीय

61500.00

61500.00

61500.00

61500.00

246000.00

तृतीय

61500.00

61500.00

61500.00

61500.00

246000.00

चतुर्थ

61500.00

61500.00

61500.00

61500.00

246000.00

पंचम

61500.00

61500.00

61500.00

61500.00

246000.00

यह भी पढ़ें - पेटीएम ने मनी ट्रांसफर शुल्क समाप्त किया

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में कितना निवेश कर सकते हैं - How much can invested in Senior Citizens savings scheme in Hindi

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में न्यूनतम (SCSS minimum deposit limit) 1000/- (एक हजार) रूपया एवं एक हजार रुपये के गुणकों में कोई भी राशि जमा की जा सकती हैं.

केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने दिनांक 01 अप्रैल 2023 से एससीएसएस खातों में अधिकतम जमा राशि की सीमा में बढ़ोत्तरी कर दी हैं जिसके अनुसार अब किसी खाताधारक के खाते अथवा खातों में अधिकतम (SCSS maximum deposit limit) 3000000/- (तीस लाख) रूपया तक जमा किया जा सकता हैं.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खातें में 100000/- (एक लाख) रूपया तक की धनराशि नकद रूप में भी जमा किया जा सकता हैं, इससे अधिक धनराशि डिमांड ड्राफ्ट अथवा चेक से जमा कर सकते हैं.

सेवानिवृत्त कार्मिकों के मामलें में जमा की गई कुल धनराशि सेवानैवृत्तिक लाभ के रूप में प्राप्त धनराशि से अधिक नहीं होनी चाहिये.

यह भी पढ़ें - पीएनबी वन ऐप से एफडी एकाउंट कैसे खोलें

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना परिपक्वता अवधि क्या हैं - What are Senior Citizen Savings Scheme Maturity Period in Hindi

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की परिपक्वता अवधि 05 वर्ष होती हैं. इस खाते की अवधि को आप सिर्फ एक बार 03 वर्षों के लिए बढ़ा भी सकते हैं जिसके लिए आपको एससीएसएस खाते की परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के 01 वर्ष के अन्दर आवेदन करना होगा.

यदि आपने एससीएसएस खाते की 05 वर्ष की परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के बाद 03 वर्षों के लिए बढ़वा दिया हैं तो 01 वर्ष पूर्ण होने के बाद आप खाते को कभी भी बंद करवा सकते हैं. उस स्थिति में मूलधन से किसी भी प्रकार के अर्थदंड की कटौती नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें - पेटीएम मनी ईटीएफ क्या हैं और निवेश कैसे करें

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में आयकर लाभ क्या हैं - Senior Citizen Saving Scheme Income Tax Benefits in Hindi

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में जिस वित्त वर्ष में निवेश किया गया हैं उस वित्त वर्ष में निवेशित धनराशि पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 C के अंतर्गत अधिकतम 150000/- (एक लाख पचास हजार) रूपया तक की राशि पर Income Tax (आयकर) छूट का लाभ मिलता हैं.

यदि आप एससीएसएस स्कीम द्वारा एक वित्त वर्ष में 50000/- (पचास हजार) रुपये से ज्यादा ब्याज अर्जित करते हैं तो निर्धारित दर से Tax Deduction at Source - TDS (स्त्रोत पर आयकर कटौती) की कटौती की जाएगी. यदि अर्जित ब्याज निर्धारित सीमा से अधिक नहीं हैं तो सम्बंधित डाकघर अथवा बैंक में फॉर्म 15G अथवा फॉर्म 15H जमा करने पर टीडीएस नहीं काटा जाता हैं.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम द्वारा एक वित्त वर्ष में 50000/- (पचास हजार) रुपये से ज्यादा अर्जित इंटरेस्ट टैक्सेबल होता हैं.

यह भी पढ़ें - एलआईसी पॉलिसी को आधार से लिंक कैसे करें

 

क्या वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाते में नामांकन सुविधा हैं - Senior Citizen Saving Scheme Nomination facility in Hindi

सीनियर सिटीजन सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में नामांकन की सुविधा प्रदान की गई हैं. इसमें अधिकतम चार व्यक्तियों को नाम निर्दिष्ट करने की सुविधा होगी, जिन्हें खाताधारक की मृत्यु की स्थिति में हकदारी के अंश के अनुसार वरिष्ठ नागरिक बचत योजना मूलधन की धनराशि देय होगी.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एकाउंट में किसी विदेशी नागरिक को नॉमिनी नहीं बनाया जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें - बिटकॉइन माइनिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें

 

क्या वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाते से समयपूर्व निकासी कर सकते हैं - Senior Citizen Saving Scheme Premature withdrawal

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम से समय पूर्व पैसे की निकासी का प्रावधान किया गया हैं. खाते से समयपूर्व जमा धनराशि निकासी के लिए जमाकर्ता अर्थ दंड देकर अवशेष मूलधन प्राप्त कर सकता हैं. अर्थदंड का प्रावधान निम्नवत हैं.

1 - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का खाता खोलने की तिथि से 02 वर्ष पूरा होने से पूर्व एससीएसएस खाता बंद कराने पर कुल जमा धनराशि का 1.5 प्रतिशत की कटौती की जाएगी.

2 - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का खाता खोलने की तिथि से 02 वर्ष से 05 वर्ष के मध्य एससीएसएस खाता बंद कराने पर कुल जमा धनराशि का 01 प्रतिशत की कटौती की जाएगी.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाते से समय पूर्व निकासी के मामलें में, खातें से निकासी की गणना में रुपये के अंश को निकटतम रुपये में परिवर्तित करके भुगतान किया जायेगा.

यह भी पढ़ें - पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं

 

क्या वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता स्थानांतरित कर सकते हैं - Can Senior Citizens Savings Scheme Account transfer

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम नियम, 2004 में खाते को स्थानांतरित करने की अनुमति दी गई है. एससीएसएस खाताधारक अपने एकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस शाखा से दूसरे पोस्ट ऑफिस शाखा में अथवा एक बैंक शाखा से दूसरी शाखा में निर्धारित शुल्क का भुगतान करके ट्रांसफर करवा सकता हैं.

यदि जमाराशि एक लाख रूपया हैं तो खाता स्थानांतरण शुल्क पाँच रूपया तथा एक लाख रुपये के बाद की जमाराशि पर दस रूपया प्रति लाख स्थानांतरण शुल्क देय होगा.

यह भी पढ़ें -  यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज - Documents required for opening Senior Citizen Saving Scheme account in Hindi

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्नवत हैं.

1 - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने का आवेदन फॉर्म

2 - दो पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो

3 - आधार कार्ड

4 - स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड)

5 - नामांकन फॉर्म

6 - पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, राष्ट्रीय जनसँख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमे नाम एवं पता दर्ज हों, राज्य सरकार के राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित नरेगा जॉब कार्ड

7 - रक्षा सेवा से सेवानिवृत्त कार्मिकों (रक्षा सेवा के सिविलियन कार्मिकों के अतिरिक्त), राजकीय सेवा अथवा प्राइवेट सेवा से स्वैच्छिक अथवा विशेष स्वैच्छिक योजना नियमों के अंतर्गत् सेवानिवृत्त कार्मिकों का सेवानिवृत्त्ति आदेश

यह भी पढ़ें - RBI Central Bank Digital Currency क्या हैं और कैसे काम करती हैं

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कहाँ खुलवा सकते हैं - Where can open Senior Citizen Saving Scheme account in Hindi

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम केंद्र सरकार द्वारा समर्थित एक फिक्स्ड इनकम लघु बचत योजना हैं इसलिए इस योजना का खाता डाकघर, अधिकृत राष्ट्रीयकृत बैंक एवं कुछ चुनिंदा प्राइवेट बैंक में खुलवाया जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें - SBI Home Loan Documents List PDF Download

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कौन कौन से बैंक में खुलवा सकते हैं - In which Banks can Senior Citizen Saving Scheme account be opened  in Hindi

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का एकाउंट निम्न सार्वजनिक बैंकों और निजी बैंकों में खुलवाया जा सकता हैं. एससीएसएस स्कीम का एकाउंट खुलवाने के लिए बैंकों की सूची निम्नवत हैं.

भारतीय स्टेट बैंक

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ़ बड़ौदा

केनरा बैंक

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

यूको बैंक

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

आईडीबीआई बैंक

इंडियन बैंक

इंडियन ओवरसीज बैंक

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक

आईसीआईसीआई बैंक

एचडीएफसी बैंक

यह भी पढ़ें - ई-रूपी क्या हैं और कैसे काम करता हैं

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए आवेदन कैसे करें - How to apply for Senior Citizen Saving Scheme in Hindi

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के लिए कैसे आवेदन करें, के बारें में विस्तृत गाइडलाइन्स जारी किया गया हैं. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना गाइडलाइन के अनुसार कोई भी पात्र वरिष्ठ नागरिक डाकघर, राष्ट्रीयकृत बैंक एवं प्राइवेट बैंक में ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकता हैं.

यह भी पढ़ें - Post Office Interest Rates

 

डाकघर में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कैसे खोलें - How to Open Senior Citizen Savings Scheme Account in Post Office

पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाता कैसे खोले की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्न प्रक्रिया का पालन करके पोस्ट ऑफिस एससीएसएस एकाउंट खुलवा सकते हैं.

1 - सबसे पहले आप निकटतम डाकघर शाखा अथवा आप जिस पोस्ट ऑफिस शाखा में खाता खुलवाना चाहते हैं वहां से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने का फॉर्म ले लीजिये. आप पोस्ट ऑफिस ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं.

2 - डाकघर एससीएसएस आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज कीजिये.

3 - इसके बाद निवास, पहचान सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज़ फोटो को लगाकर आवेदन फॉर्म को जमा कर दीजिये.

4 - पैसों का भुगतान आप नकद / चेक / डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते हैं. यदि नकद भुगतान कर रहे हैं तो निर्धारित जमापर्ची भरकर नकद पैसा जमा कर दीजिये और यदि चेक / डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान कर रहे हैं तो चेक / डिमांड ड्राफ्ट को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करके जमा कर दीजिये.

5 - इसके बाद डाकघर द्वारा आपको कुछ समय बाद वरिष्ठ नागरिक बचत योजना नियम, 2004 में निवेश का प्रमाणपत्र अथवा पासबुक दे दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें - पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें

 

बैंक में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कैसे खोलें - How to Open Senior Citizen Savings Scheme Account in Bank

बैंक में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाता कैसे खोले की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्न प्रक्रिया का पालन करके बैंक में एससीएसएस एकाउंट खुलवा सकते हैं.

1 - सबसे पहले आप निकटतम बैंक शाखा अथवा आप जिस बैंक शाखा में खाता खुलवाना चाहते हैं वहां से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने का फॉर्म ले लीजिये. आप बैंक की  ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं.

2 - एससीएसएस आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सावधानी पूर्वक दर्ज कीजिये.

3 - इसके बाद निवास, पहचान सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज़ फोटो को लगाकर आवेदन फॉर्म को जमा कर दीजिये.

4 - पैसों का भुगतान आप नकद / चेक / डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कर सकते हैं. यदि नकद भुगतान कर रहे हैं तो निर्धारित जमापर्ची भरकर नकद पैसा जमा कर दीजिये और यदि चेक / डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान कर रहे हैं तो चेक / डिमांड ड्राफ्ट को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करके जमा कर दीजिये.

5 - इसके बाद बैंक द्वारा आपको कुछ समय बाद वरिष्ठ नागरिक बचत योजना नियम, 2004 में निवेश का प्रमाणपत्र अथवा पासबुक दे दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें - Paytm से Online LIC Premium Payment कैसे करें

 

एसबीआई में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कैसे खोले - How to open Senior Citizen Savings Scheme account in SBI

एसबीआई में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाता कैसे खोले की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्न प्रक्रिया का पालन करके एसबीआई में एससीएसएस एकाउंट खुलवा सकते हैं.

1 - सबसे पहले आप निकटतम एसबीआई बैंक शाखा से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने का फॉर्म ले लीजिये. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से SBI SCSS form PDF Download भी कर सकते हैं.

2 - अब एससीएसएस आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके बैंक में जमा कर दीजिये.

3 - अब पैसों का भुगतान आप नकद / चेक / डिमांड ड्राफ्ट से कर दीजिये.

4 - इसके बाद बैंक एससीएसएस खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी करके आपको निवेश का प्रमाणपत्र अथवा पासबुक दे देंगे.

यह भी पढ़ें - Paytm से Online Electricity Bill Payment कैसे करें

 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कैसे खोले - How to Open Senior Citizen Savings Scheme Account in Bank of Baroda

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाता कैसे खोले की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्न प्रक्रिया का पालन करके बैंक ऑफ़ बड़ौदा में एससीएसएस एकाउंट खुलवा सकते हैं.

1 - सबसे पहले आप निकटतम बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने का फॉर्म ले लीजिये. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से BOB SCSS form PDF Download भी कर सकते हैं.

2 - अब एससीएसएस आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके बैंक में जमा कर दीजिये.

3 - अब पैसों का भुगतान आप नकद / चेक / डिमांड ड्राफ्ट से कर दीजिये.

4 - इसके बाद बैंक एससीएसएस खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी करके आपको निवेश का प्रमाणपत्र अथवा पासबुक दे देंगे.

यह भी पढ़ें - RBI Positive Pay System क्या है

 

आईसीआईसीआई बैंक में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कैसे खोले - How to Open Senior Citizen Savings Scheme Account in ICICI Bank

आईसीआईसीआई बैंक में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाता कैसे खोले की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्न प्रक्रिया का पालन करके आईसीआईसीआई बैंक में एससीएसएस एकाउंट खुलवा सकते हैं.

1 - सबसे पहले आप निकटतम आईसीआईसीआई बैंक शाखा से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने का फॉर्म ले लीजिये. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से ICICI Bank SCSS form PDF Download भी कर सकते हैं.

2 - अब एससीएसएस आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके बैंक में जमा कर दीजिये.

3 - अब पैसों का भुगतान आप नकद / चेक / डिमांड ड्राफ्ट से कर दीजिये.

4 - इसके बाद बैंक एससीएसएस खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी करके आपको निवेश का प्रमाणपत्र अथवा पासबुक दे देंगे.

यह भी पढ़ें - केन्द्रीय बजट पीडीएफ

 

एचडीएफसी बैंक में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कैसे खोले - How to Open Senior Citizen Savings Scheme Account in HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाता कैसे खोले की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्न प्रक्रिया का पालन करके एचडीएफसी बैंक में एससीएसएस एकाउंट खुलवा सकते हैं.

1 - सबसे पहले आप निकटतम एचडीएफसी बैंक शाखा से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने का फॉर्म ले लीजिये. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से HDFC Bank SCSS form PDF Download भी कर सकते हैं.

2 - अब एससीएसएस आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके बैंक में जमा कर दीजिये.

3 - अब पैसों का भुगतान आप नकद / चेक / डिमांड ड्राफ्ट से कर दीजिये.

4 - इसके बाद बैंक एससीएसएस खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी करके आपको निवेश का प्रमाणपत्र अथवा पासबुक दे देंगे.

यह भी पढ़ें - यूनियन बजट मोबाइल ऐप क्या हैं

 

इंडियन बैंक में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कैसे खोले - How to open Senior Citizen Savings Scheme account in Indian Bank

इंडियन बैंक में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाता कैसे खोले की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्न प्रक्रिया का पालन करके इंडियन बैंक में एससीएसएस एकाउंट खुलवा सकते हैं.

1 - सबसे पहले आप निकटतम इंडियन बैंक शाखा से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने का फॉर्म ले लीजिये. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से Indian Bank SCSS form PDF Download भी कर सकते हैं.

2 - अब एससीएसएस आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके बैंक में जमा कर दीजिये.

3 - अब पैसों का भुगतान आप नकद / चेक / डिमांड ड्राफ्ट से कर दीजिये.

4 - इसके बाद बैंक एससीएसएस खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी करके आपको निवेश का प्रमाणपत्र अथवा पासबुक दे देंगे.

यह भी पढ़ें - एसबीआई पहला कदम बचत खाता एवं पहली उड़ान बचत खाता क्या हैं

 

पंजाब नेशनल बैंक में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कैसे खोले - How to open Senior Citizen Savings Scheme Account in Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाता कैसे खोले की प्रक्रिया बहुत आसान हैं. आप निम्न प्रक्रिया का पालन करके पंजाब नेशनल बैंक में एससीएसएस एकाउंट खुलवा सकते हैं.

1 - सबसे पहले आप निकटतम पंजाब नेशनल बैंक शाखा से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोलने का फॉर्म ले लीजिये. आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से PNB SCSS form PDF Download भी कर सकते हैं.

2 - अब एससीएसएस आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके बैंक में जमा कर दीजिये.

3 - अब पैसों का भुगतान आप नकद / चेक / डिमांड ड्राफ्ट से कर दीजिये.

4 - इसके बाद बैंक एससीएसएस खाता खोलने की प्रक्रिया पूरी करके आपको निवेश का प्रमाणपत्र अथवा पासबुक दे देंगे.

यह भी पढ़ें - DakPay App क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लाभ क्या हैं - Senior Citizen Saving Scheme Benefits in Hindi

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के फायदे (Senior Citizen Saving Scheme Advantage in Hindi) निम्नवत हैं.

1 - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए निवेश योजना हैं.

2 - एससीएसएस ब्याजदर 8.20 प्रतिशत होने के कारण अन्य निवेश योजनाओं से अधिक लाभकारी योजना हैं.

3 - इस योजना में समयपूर्व निकासी की सुविधा प्रदान की गई हैं.

4 - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सरकार समर्थित एक स्माल सेविंग स्कीम हैं जिससे यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए विश्वसनीय एवं सुरक्षित निवेश विकल्प है.

5 - इस योजना में प्रतिवर्ष 150000/- (एक लाख पचास हजार) रूपया निवेश करके आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के अंतर्गत् टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं.

6 - एससीएसएस एकाउंट आप किसी भी पोस्ट ऑफिस, अधिकृत सरकारी बैंक अथवा प्राइवेट बैंक में खुलवा सकते हैं.

7 - इस योजना में निवेश करने के बाद प्रत्येक तिमाही की पहली तारीख को आपके बचत खाते में ब्याज राशि का भुगतान हो जाता हैं.

8 - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाते को भारत में कहीं भी स्थानांतरित किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - Paytm से Bank Account में Balance/Paisa कैसे Transfer करें

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के नुकसान क्या हैं - Senior Citizen Saving Scheme disadvantages in Hindi

एससीएसएस स्कीम द्वारा एक वित्त वर्ष में 50000/- (पचास हजार) रुपये से ज्यादा ब्याज अर्जित करने पर निर्धारित दर से टीडीएस की कटौती की जाएगी.

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का खाता खोलने की तिथि से 02 वर्ष पूरा होने से पूर्व खाता बंद कराने पर कुल जमा धनराशि का 1.5 प्रतिशत की कटौती तथा खाता खोलने की तिथि से 02 वर्ष से 05 वर्ष के मध्य खाता बंद कराने पर कुल जमा धनराशि का 01 प्रतिशत की कटौती की जाएगी.

यह भी पढ़ें - Bitcoin क्या है, Bitcoin कैसे काम करता हैं

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर क्या होगा - What happens in case of death of the Senior Citizen Savings Scheme account holder

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाते की परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के पहले प्राथमिक खाताधारक की मृत्यु हो जाने की स्थिति में संयुक्त खाताधारक एवं नॉमिनी अथवा कानूनी वारिस के मामलों में निम्न कार्यवाही की जाती हैं.

यह भी पढ़ें - Cryptocurrency क्या है, Cryptocurrency कैसे काम करती हैं

 

संयुक्त खाताधारक के मामलों में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर क्या होगा - What happens in case of death of Senior Citizen Savings Scheme account holder in case of joint account holder

प्राथमिक खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर जिस पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक में खाता हैं, वहां संयुक्त खाताधारक को एक लिखित आवेदन पत्र मृत खाताधारक के मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ संलग्न करके देना होता हैं.

इसके बाद सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एकाउंट को संयुक्त खाताधारक के नाम करके खाते की परिपक्वता अवधि तक चालू रखा जाता हैं.

परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के बाद खाताधारक द्वारा आवेदन करने पर धनराशि को खाताधारक के बचत खाते में स्थानांतरित करके खाते को बंद कर दिया जाता हैं.

यह भी पढ़ें - PNB ONE App क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करे

 

नॉमिनी अथवा कानूनी वारिस के मामलों में वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर क्या होगा - What happens in case of death of Senior Citizen Savings Scheme account holder in case of nominee or legal heir

खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर जिस पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक में खाता हैं, वहां नॉमिनी अथवा कानूनी वारिस को निम्न दस्तावेजों के साथ एक लिखित आवेदन पत्र देना होता हैं.

1 - आवेदन फॉर्म

2 - एससीएसएस खाते की पासबुक अथवा प्रमाणपत्र

3 - मृत खाताधारक का मृत्यु प्रमाणपत्र

4 - नॉमिनी अथवा क़ानूनी वारिस का पता एवं पहचान पत्र

5 - रजिस्टर्ड वसीयत अथवा उत्तराधिकार प्रमाणपत्र (क़ानूनी वारिस हेतु)

पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के बाद नॉमिनी अथवा क़ानूनी वारिस को धनराशि का भुगतान करके एससीएसएस खाते को बंद कर दिया जाता हैं.

यह भी पढ़ें - SBI ATM Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये

 

क्या वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाते को समयपूर्व बंद कर सकते हैं - Senior Citizen Saving Scheme Premature closer of Account in Hindi

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाते को समयपूर्व बंद करके पैसे की निकासी का प्रावधान किया गया हैं. एससीएसएस खाते से समयपूर्व जमा धनराशि निकासी के लिए जमाकर्ता अर्थ दंड देकर अवशेष मूलधन प्राप्त कर सकता हैं.

यह भी पढ़ें - LIC Insurance Policy के प्रीमियम का Payment Credit Card से कैसे करें

 

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पिछली ब्याज दरें - SCSS Interest Rate History

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की पिछले वित्त वर्ष की तिमाहियों की ब्याजदर की सूची (Senior Citizen Savings Scheme Previous Interest Rate list) निम्नवत हैं.

वित्त वर्ष

तिमाही अवधि

ब्याजदर प्रतिशत

2017-18

अप्रैल - जून

8.40

 

जुलाई - सितम्बर

8.30

 

अक्टूबर - दिसंबर

8.30

 

जनवरी - मार्च

8.30

2018-19

अप्रैल - जून

8.30

 

जुलाई - सितम्बर

8.30

 

अक्टूबर - दिसंबर

8.70

 

जनवरी - मार्च

8.70

2019-20

अप्रैल - जून

8.70

 

जुलाई - सितम्बर

8.60

 

अक्टूबर - दिसंबर

8.60

 

जनवरी - मार्च

8.60

2020-21

अप्रैल - जून

7.40

 

जुलाई - सितम्बर

7.40

 

अक्टूबर - दिसंबर

7.40

 

जनवरी - मार्च

7.40

2021-22

अप्रैल - जून

7.40

 

जुलाई - सितम्बर

7.40

 

अक्टूबर - दिसंबर

7.40

 

जनवरी - मार्च

7.40

2022-23

अप्रैल - जून

7.40

 

जुलाई - सितम्बर

7.40

 

अक्टूबर - दिसंबर

7.60

 

जनवरी - मार्च

8.00

2023-24

अप्रैल - जून

8.20

यह भी पढ़ें - SBI Debit Card / ATM Card Block कैसे करे

 

Senior Citizen Saving Scheme FAQ - SCSS frequently asked questions

प्रश्न - SCSS क्या हैं?

उत्तर - केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई गई एक बचत योजना हैं.

प्रश्न - यदि कोई SCSS खाता 1.5 वर्ष पूरे होने पर बंद कर दिया जाता हैं तो कितने प्रतिशत पर राशि की कटौती की जाएगी?

उत्तर - एससीएसएस खाता खोलने की तिथि से 02 वर्ष पूरा होने से पूर्व खाता बंद कराने पर जमा धनराशि का 1.5 प्रतिशत की कटौती का प्रावधान हैं.

प्रश्न - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता कैसे खोलें?

उत्तर - इस योजना का खाता डाकघर, राष्ट्रीयकृत बैंक एवं कुछ चुनिंदा प्राइवेट बैंक में खुलवाया जा सकता हैं.

प्रश्न - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता मैच्योर होने से पहले पैसा निकालने का नियम क्या हैं?

उत्तर - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाता खोलने की तिथि से 02 वर्ष पूरा होने से पूर्व खाता बंद कराने पर कुल जमा धनराशि का 1.5 प्रतिशत की कटौती तथा खाता खोलने की तिथि से 02 वर्ष से 05 वर्ष के मध्य खाता बंद कराने पर कुल जमा धनराशि का 01 प्रतिशत की कटौती की जाएगी.

प्रश्न - प्रधानमंत्री सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम क्या हैं?

उत्तर - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत सरकार की एक बचत योजना हैं.

प्रश्न - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना एसबीआई ब्याजदर क्या हैं?

उत्तर - Senior Citizen Saving Scheme SBI interest rate 8.20 प्रतिशत हैं.

प्रश्न - आप कितनी बार एससीएसएस में निवेश कर सकते हैं?

उत्तर - एससीएसएस में निवेश करने की सीमा निर्धारित नहीं हैं, बशर्तें निवेश धनराशि की कुल अधिकतम सीमा 30 लाख रूपया होनी चाहिये.

प्रश्न - क्या कोई पीएमवीवी और एससीएसएस दोनों में निवेश कर सकता हैं?

उत्तर - हाँ, आप पीएमवीवी और एससीएसएस योजना में जमा राशि की अधिकतम सीमा तक अलग अलग निवेश कर सकते हैं.

प्रश्न - क्या वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज कर योग्य हैं?

उत्तर हाँ, एससीएसएस योजना में मिलने वाला ब्याज कर योग्य होता हैं.

प्रश्न - एससीएसएस खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर क्या होता हैं?

उत्तर - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम खाताधारक की मृत्यु होने पर संयुक्त खाताधारक/नॉमिनी/कानूनी वारिस को आवेदन करने के बाद अवशेष धनराशि का भुगतान कर दिया जाता हैं.

प्रश्न - क्या एससीएसएस ब्याज दर 5 साल के लिए तय हैं?

उत्तर - हाँ, आपने जिस ब्याजदर पर एससीएसएस खाता खुलवाया हैं खाते की परिपक्वता अवधि तक आपको वही ब्याजदर मिलेगी.

प्रश्न - क्या एक व्यक्ति एक से अधिक एससीएसएस खाता खोल सकता हैं?

उत्तर - हाँ, एक व्यक्ति कई सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एकाउंट खोल सकता हैं लेकिन सभी खातों में जमा धनराशि 30 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिये.

प्रश्न - क्या 8 साल बाद एससीएसएस का नवीनीकरण किया जा सकता हैं?

उत्तर - नहीं, 8 वर्षों के बाद वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाते का नवीनीकरण नहीं किया जा सकता हैं.

प्रश्न - एससीएसएस का क्या फायदा हैं?

उत्तर - एससीएसएस में अधिकतम 30 लाख रूपया जमा करने के बाद तिमाही पेंशन के रूप में ब्याज मिलता हैं. इसमें निवेश करके आयकर छूट भी प्राप्त की जा सकती हैं.

प्रश्न - क्या मैं अपने माता पिता के लिए एससीएसएस खाता खोल सकता हूँ?

उत्तर - हाँ, यदि आपके माता पिता की आयु 60 वर्ष से अधिक हैं तो आप उनका अलग अलग अथवा संयुक्त रूप में एससीएसएस खाता खुलवा सकते हैं.

प्रश्न - क्या मैं एससीएसएस में 30 लाख का निवेश कर सकता हूँ?

उत्तर - हाँ, आप वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाते में 30 लाख रूपया निवेश कर सकते हैं.

प्रश्न - एससीएसएस योजना के लिए कौन पात्र हैं?

उत्तर - 60 वर्ष से अधिक के सामान्य नागरिक, 55 से 60 वर्ष के बीच के सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं 50 वर्ष से अधिक के रक्षा सेवा के सेवानिवृत्त कार्मिक सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एकाउंट खोलने के लिए पात्र होते हैं.

प्रश्न - मैं कितनी बार एससीएसएस में निवेश कर सकता हूँ?

उत्तर - एससीएसएस में निवेश करने की सीमा निर्धारित नहीं हैं, बशर्तें निवेश धनराशि की कुल अधिकतम सीमा 30 लाख रूपया होनी चाहिये.

प्रश्न - वरिष्ठ नागरिक खाता कौन खोल सकता हैं?

उत्तर - 60 वर्ष से अधिक के सामान्य नागरिक, 55 से 60 वर्ष के बीच के सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं 50 वर्ष से अधिक के रक्षा सेवा के सेवानिवृत्त कार्मिक एससीएसएस खाता खुलवा सकते हैं.

प्रश्न - SCSS में कितना जमा कर सकते हैं?

उत्तर - एससीएसएस खाते में 30 लाख रुपये तक अधिकतम निवेश कर सकते हैं.

प्रश्न - क्या SCSS  80C के अंतर्गत आता हैं?

उत्तर - भारतीय कर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के अंतर्गत् एक वित्त वर्ष में निवेश की गई 150000/- रुपये की धनराशि पर आयकर छूट ले सकते हैं.

प्रश्न - वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे अच्छा मासिक आय योजना क्या हैं?

उत्तर - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में सबसे अधिक ब्याज दर होने के कारण सीनियर सिटीजन के लिए सबसे अच्छा मासिक आय योजना हैं.

प्रश्न - क्या बैंकों में वरिष्ठ नागरिक मासिक आय योजना खाता खुलवा सकते हैं?

उत्तर - किसी भी अधिकृत बैंक में एससीएसएस खाता खुलवाया जा सकता हैं.

प्रश्न - SCSS interest rate is fixed or variable?

उत्तर - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के ब्याज की समीक्षा वित्त वर्ष की प्रत्येक तिमाही को किया जाता हैं. आपने जिस ब्याजदर पर खाता खुलवाया हैं खाते की परिपक्वता तक आपको उसी रेट पर ब्याज मिलता हैं.

प्रश्न - Which bank is best for SCSS?

उत्तर - आप अपनी सुविधानुसार किसी भी अधिकृत बैंक में एससीएसएस खाता खुलवा सकते हैं.

प्रश्न - एससीएसएस खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

उत्तर - एससीएसएस एकाउंट खोलने के लिए दो पासपोर्ट फोटो, आयु प्रमाण पत्र, पता पहचान प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट लगेंगे.

प्रश्न - एससीएसएस खाता खोलने का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर - वरिष्ठ नागरिक बचत योजना एकाउंट खोलने का आवेदन फॉर्म डाकघर अथवा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रश्न - SCSS Full Form in English क्या हैं?

उत्तर - SCSS Full Form in English Senior Citizen Saving Scheme

प्रश्न - क्या वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाते में नामांकन बदलने अथवा रद्द करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क निर्धारित हैं?

उत्तर - एससीएसएस खाते में नॉमिनी बदलने अथवा रद्द करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगता हैं.

प्रश्न - क्या पति पत्नी दोनों अलग अलग वरिष्ठ नागरिक बचत योजना खाता खोल सकते हैं?

उत्तर - हाँ पति पत्नी दोनों अलग अलग एससीएसएस खाता खोल सकते हैं. बशर्तें योजना की नियम व शर्तें और अधिकतम जमा की सीमा का पालन करना होगा.

प्रश्न - क्या एससीएसएस योजना पर टीडीएस कटौती लागू हैं?

उत्तर - एससीएसएस योजना से निर्धारित सीमा से अधिक ब्याज प्राप्त करने पर टीडीएस कटौती की जाएगी.

प्रश्न - क्या मैं अपनी 60 वर्ष से कम आयु की पत्नी के साथ संयुक्त एससीएसएस खाता खोल सकता हूँ?

उत्तर - एससीएसएस नियमों के अनुसार आपकी आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिये, खाते में आप प्राथमिक खाताधारक और आपकी पत्नी संयुक्त द्वितीयक खाताधारक के रूप में नियुक्त रहेंगे.

प्रश्न - क्या एससीएसएस खाते को पोस्ट ऑफिस से बैंक में स्थानांतरित किया जा सकता हैं?

उत्तर - एससीएसएस खाते को डाकघर से बैंक में तथा बैंक से पोस्ट ऑफिस में स्थानांतरित किया जा सकता हैं.

प्रश्न - क्या वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में मिलने वाल ब्याज कर मुक्त हैं?

उत्तर - एससीएसएस योजना से मिलने वाला ब्याज आयकर मुक्त नहीं हैं.

प्रश्न - एससीएसएस खाता ऑनलाइन कैसे खोलें?

उत्तर - सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एकाउंट ऑनलाइन खोलने की व्यवस्था नहीं हैं.

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article वरिष्ठ नागरिक बचत योजना नियम, 2004 क्या हैं इन हिंदी पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने SCSS Account kya hota hai, BOB SCSS form PDF, SCSS rate of interest, SCSS scheme in post office, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एकाउंट कैसे खुलवाएं, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का लाभ क्या हैं, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की विशेषताएं क्या हैं इन हिंदी, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ब्याज दर क्या हैं के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको What is Senior Citizen Saving Scheme in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, 2023 योजना क्या हैं इन हिंदी को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - ICICI Lombard का नया एक वर्ष का हेल्थ बीमा कवर (ICICI Lombard Health Insurance) सिर्फ 699 रुपये में

Post a Comment

0 Comments