एसबीआई डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें | एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें | How to Block SBI Debit Card in Hindi

मोबाइल से एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें | एसबीआई डेबिट कार्ड कैसे बंद करें | SBI Debit Card Block Kaise Kare |  SBI ATM Card Block Kaise Kare

आज आप इस लेख के द्वारा SBI Debit Card Customer Care Number, SBI ATM Card Services एवं SBI Debit Card Block Number के बारे में जानेंगे.

 

एसबीआई डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड हिंदी में - SBI Debit Card / ATM Card in Hindi

आज के टेक्नोलॉजी के समय में हर व्यक्ति डेबिट कार्ड सह एटीएम कार्ड का उपयोग करने लगा हैं. डेबिट कार्ड की सहायता से आप बैंक शाखा में लगाने वाली भीड़ भाड़ से बचकर किसी भी एटीएम मशीन से पैसें निकाल सकते हैं.

इसके अतिरिक्त आप एटीएम कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग एवं किसी सर्विस का ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं परन्तु कभी कभी किन्ही कारणोंवश हमारा एसबीआई डेबिट कार्ड कहीं गिर जाता हैं या चोरी हो जाता हैं तो ऐसी परिस्थिति में तत्काल एसबीआई डेबिट कार्ड ब्लॉक करवा देना चाहिये.

यदि आपका चोरी अथवा खोया हुआ एटीएम कार्ड किसी आपराधिक मानसिकता के व्यक्ति को मिल गया तब वह व्यक्ति आपके भारतीय स्टेट बैंक डेबिट सह एटीएम कार्ड का गलत उपयोग कर सकता हैं इसलिए डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड चोरी अथवा खो जाने के बाद आपको सबसे पहले अपने डेबिट सह एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिये.

एसबीआई का एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें और एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक नंबर क्या हैं, के बारें में विस्तार से इस लेख में जानकारी प्राप्त करते हैं.

यह भी पढ़ें - SBI ATM Card / Debit Card का PIN (Password) कैसे बनाये

 

एसबीआई डेबिट कार्ड कैसे ब्लॉक करें - How to block SBI Debit Card in Hindi

भारतीय स्टेट बैंक एटीएम सह डेबिट कार्ड चोरी अथवा गायब हो जाने के बाद आप बहुत आसानी से SBI ATM Block करवा सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक ने Block SBI Debit Card के लिए अपने उपभोक्ताओं को कई तरीके जैसे SBI ATM Card Block Number, SBI ATM Card Block Application उपलब्ध करवाए हैं. जिनका उपयोग करके आप घर बैठे एसबीआई का डेबिट कार्ड बंद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - बिटकॉइन माइनिंग क्या हैं और कैसे शुरू करें

 

एसबीआई डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें | एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें | How to Block SBI Debit Card in Hindi

एसबीआई डेबिट कार्ड को कितने प्रकार से ब्लॉक कर सकते हैं - How many types of Blocking SBI Debit Card

एसबीआई डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड ब्लॉक निम्नलिखित तरीके से किया जा सकता हैं.

1 - एसएमएस के द्वारा

2 - आईवीआरएस अथवा कस्टमर केयर के द्वारा

3 - एसबीआई क्विक ऐप के द्वारा

4 - एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा

5 - एसबीआई योनो ऐप के द्वारा

6 - एसबीआई शाखा के द्वारा

यह भी पढ़ें - पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या हैं

 

एसबीआई एटीएम सह डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग द्वारा कैसे ब्लॉक करें - How to Block SBI ATM Card by SBI Net Banking

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग (Online SBI) का प्रयोग करते हैं तो आप घर बैठे ही बहुत आसानी से ऑनलाइन भारतीय स्टेट बैंक डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड बंद करवा सकते हैं.

एसबीआई इन्टरनेट बैंकिंग से एसबीआई एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करें, की प्रक्रिया बहुत आसान हैं, इसके लिए आप निम्न प्रक्रिया का पालन करें.

1 - सर्वप्रथम आप भारतीय स्टेट बैंक इन्टरनेट बैंकिग (Online SBI) Official Website www.onlinesbi.com पर अपने User ID, Password की सहायता से SBI Login कर लीजिये.

2 - अब आप ई-सर्विसेज ऑप्शन में एटीएम सह डेबिट कार्ड ऑप्शन का चयन करके Block ATM Card ऑप्शन क्लिक कीजिये.

3 - जिस एकाउंट का Debit Card / ATM Card ब्लॉक करना चाहते हैं उस एकाउंट को सेलेक्ट कीजिये. यदि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपका एक बैंक खाता हैं तो यह अपने आप सेलेक्ट कर लेगा.

4 - इसके बाद Continue Option को tap कीजिये.

5 - अब आपके सामने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लिए गए सभी सक्रिय एवं निष्क्रिय डेबिट सह एटीएम कार्ड के प्रथम चार अंक एवं अंतिम चार अंक दिखाई देंगे.

6 - आप जिस Debit Card को Block करना चाहते हैं उस ATM Card को सेलेक्ट कर लीजिये.

7 - इसके बाद आपसे Debit Card / ATM Card को Block करने का कारण पूछेगा. आप अपने अनुसार विकल्प का चयन कीजिये.

8 - इसके बाद आप सारी Details को Verify करके Confirm कर दीजिये.

9 - इसके बाद आपके सामने ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा. ऑथेंटिकेशन के ऑप्शन में आप OTP (One Time Password) ऑप्शन का चयन कीजिये.

10 - OTP ऑप्शन का चयन करने के बाद आपके बैंक एकाउंट में Register Mobile Number पर मैसेज द्वारा एक OTP आएगा. इस OTP को निर्धारित स्थान में दर्ज करके Submit कर दीजिये.

11 - इसके बाद सफलतापूर्वक SBI Debit Card / ATM Card Block होने का Acknowledgment दिखाई देगा. इस Acknowledgment में एक Ticket Number भी लिखा होगा. इस Ticket Number को Save करके रख लीजिये.

12 - यहाँ आप ध्यान दीजियेगा कि यदि आपने SBI Debit Card को SBI net Banking (Online SBI) के द्वारा ब्लॉक करवा लिए हैं तो फिर आप दुबारा उस SBI ATM Card को SBI Internet Banking (Online SBI) के द्वारा अनब्लॉक नहीं करवा पाएंगे.

यह भी पढ़ें -  यूपीआई 123 पे क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें

 

एसबीआई एटीएम सह डेबिट कार्ड कस्टमर केयर द्वारा कैसे ब्लॉक करें - How to Block SBI ATM Card by Customer Care Number

आप भारतीय स्टेट बैंक के SBI Customer Care Number, SBI Debit Card Block Number, SBI Toll Free Number का प्रयोग करके घर बैठे ही बहुत आसानी से SBI ATM Card Block करवा सकते हैं.

एसबीआई एटीएम हेल्पलाइन नंबर की सहायता से एसबीआई एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करें, की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.

SBI Debit Card / ATM Card को Block करवाने के लिए आप भारतीय स्टेट बैंक के SBI Customer Care Number अथवा SBI ATM Card Block Number 1800112211, 18004253800 एवं 080-26599990 पर Call कीजिये.

SBI Customer Care द्वारा बताये गए निर्देशों की सहायता से आप एसबीआई एटीएम सह डेबिट कार्ड बंद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - RBI Central Bank Digital Currency क्या हैं और कैसे काम करती हैं

 

एसबीआई एटीएम सह डेबिट कार्ड एसएमएस द्वारा कैसे ब्लॉक करें - SBI Debit Card Block by SMS, How to Block SBI ATM Card by SMS

आप भारतीय स्टेट बैंक की SMS Service का प्रयोग करके घर बैठे ही बहुत आसानी से SBI ATM Card Block करवा सकते हैं.

एसबीआई एसएमएस सर्विस की सहायता से एसबीआई एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करें, की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.

आप अपने बैंक एकाउंट में Register Mobile Number द्वारा एक मैसेज Capital Letter में BLOCK फिर एक Space दीजिये और अपने Debit Card / ATM Card के आखिर का 4 Number Type कीजिये और इस मैसेज को SBI SMS Service Number 567676 पर Send कर दीजिये.

Debit Card / ATM Card की Block करने की Request Except होने के बाद आपके बैंक खाता में Register Mobile Number पर एक Confirmation मैसेज आएगा.

इस मैसेज में Ticket Number एवं Debit Card / ATM Card Block करने की दिनांक व Time लिखा रहता हैं.

यह भी पढ़ें - आर्थिक सर्वेक्षण क्या हैं हिंदी में | Economic Survey PDF in Hindi

 

एसबीआई एटीएम सह डेबिट कार्ड एसबीआई योनो ऐप द्वारा कैसे ब्लॉक करें - How to Block SBI ATM Card by YONO App

आप भारतीय स्टेट बैंक के SBI YONO App का प्रयोग करके घर बैठे ही बहुत आसानी से SBI ATM Card Block करवा सकते हैं.

SBI YONO App से एसबीआई एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करें, की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.

1 - मोबाइल ऐप से एसबीआई डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें के लिए आप अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार प्ले स्टोर से SBI YONO App Download करके Install कर लीजिये.

2 - इसके बाद SBI YONO Lite App पर रजिस्टर करके SBI YONO Lite App ओपन कीजिये.

3 - एसबीआई योनो लाइट लॉग इन करने के बाद होम पेज पर Manage Cards ऑप्शन क्लिक कीजिये.

4 - अब Debit Card Hotlisting ऑप्शन क्लिक कीजिये.

5 - अब आप अपना बैंक खाता संख्या एवं एटीएम कार्ड नंबर सेलेक्ट कीजिये.

6 - इसके बाद आपसे Debit Card / ATM Card को Block करने का कारण पूछेगा. आप अपने अनुसार विकल्प का चयन कीजिये.

7 - अब आपके बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा OTP आएगा, जिसे आप निर्धारित स्थान पर दर्ज करके सबमिट ऑप्शन क्लिक कर दीजिये.

8 - अब सफलतापूर्वक डेबिट कार्ड ब्लॉक हो गया हैं और आपको एक टिकट नंबर मिलेगा. यह टिकट नंबर आप सेव करके रख लीजिये.

यह भी पढ़ें - SBI Home Loan Documents List PDF Download

 

एसबीआई एटीएम सह डेबिट कार्ड एसबीआई क्विक ऐप द्वारा कैसे ब्लॉक करें - How to Block SBI ATM Card by SBI Quick App

आप भारतीय स्टेट बैंक के SBI Quick App का प्रयोग करके घर बैठे ही बहुत आसानी से SBI ATM Card Block करवा सकते हैं.

SBI Quick App से एसबीआई एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करें, की प्रक्रिया बहुत आसान हैं.

आप अपने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार प्ले स्टोर से SBI Quick App Download करके Install कर लीजिये और SBI Quick App में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए SBI Debit Card Block कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - Axis Bank Home Loan Documents List PDF Download

 

बिना कार्ड नंबर के एसबीआई एटीएम कार्ड को कैसे ब्लॉक करें - How to Block SBI ATM Card without Card Number

यदि आपके पास डेबिट कार्ड नंबर नहीं हैं तो आप SBI Debit Card / ATM Card को Block करवाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के SBI Customer Care Number अथवा SBI ATM Card Block Number 1800112211, 18004253800 एवं 080-26599990 पर Call कीजिये.

इसके बाद आप SBI Customer Executive से बात करने का ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये.

SBI Customer Executive से बात करके आप अपना नाम, जन्म तिथि, पता एवं अन्य आवश्यक जानकारी दे कर डेबिट कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ें - ई-रूपी क्या हैं | ई-रूपी कैसे काम करता हैं | e-Rupi Full Form in Hindi

 

SBI Debit Card Block FAQ - SBI ATM Card Block frequently asked questions

प्रश्न 1 – SBI Full Form in Hindi क्या हैं?

उत्तर - SBI Full Form State Bank of India हैं.

प्रश्न 2 – SBI Debit Card Toll Free Number क्या हैं?

उत्तर SBI ATM Card Customer Care Toll Free Number 1800 4253800 हैं.

प्रश्न 3 – SBI Debit Card Helpline Number क्या हैं?

उत्तर SBI ATM Card Helpline Number 1800112211, 18004253800 एवं 080-26599990 हैं.

प्रश्न 4 – एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक हुआ कि नहीं कैसे पता करें?

उत्तर एसबीआई एटीएम सह डेबिट कार्ड ब्लॉक हुआ कि नहीं पता करने के लिए आप उस कार्ड का उपयोग किसी एटीएम मशीन में करके चेक कर सकते हैं.

प्रश्न 5 – फीचर फ़ोन से एसबीआई डेबिट कार्ड कैसे ब्लॉक करें?

उत्तर SBI ATM Card Block Number पर कॉल करके या एसबीआई एसएमएस सर्विस का प्रयोग करके एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - पेटीएम रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे Change करें

 

Conclusion

मुझे उम्मीद हैं कि आज के Article एसबीआई डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें in Hindi पसंद आया होगा.

आज के Article में आपने SBI Debit Card Block Kaise Kare in Hindi, SBI ATM Card Block Kaise Kare in Hindi, SBI Debit Card Customer Care Number, SBI ATM Card Services एवं SBI Debit Card Block Number के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की हैं.

यदि आपको How to Block SBI Debit Card in Hindi Full Information के सम्बन्ध में कोई सुझाव देना हो तो Comment कीजिये एवं Article एसबीआई एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें in Hindi को अधिक से अधिक लोगों को Share कीजिये.

 

यह भी पढ़ें - Post Office Interest Rates

यह भी पढ़ें - RBI Positive Pay System क्या है

यह भी पढ़ें - Paytm से Online Electricity Bill Payment कैसे करें

Post a Comment

0 Comments